नानवेज कचरे से उठ रही तेज दुर्गंध, मुड़ापार बाजार से ठीक…- भारत संपर्क
नानवेज कचरे से उठ रही तेज दुर्गंध, मुड़ापार बाजार से ठीक पहले सडक़ से गुजरना हो रहा मुश्किल
कोरबा। टीपीनगर से मुड़ापार होकर एसईसीएल की कोरबा व मानिकपुर कालोनी की ओर आने जाने वाले लोग इन दिनों बदबू से परेशान हैं। मुड़ापार बाजार से ठीक पहले बायपास मोड़ व एसईसीएल प्रवेश द्वार के समीप सडक़ किनारे से मरे हुए जानवरों की बदबू फैल रही है। यह बदबू साप्ताहिक बाजार में नानवेज विक्रेताओं द्वारा वहां फेक दिए जाने वाले मछली व मवेशियों के अंगों के कारण तो होती ही है। साथ ही आसपास के लोग मरे हुए जानवरों को भी वहीं सडक़ किनारे फेंक देते हैं। जिसकी वजह से वहां के लोगों को तो असुविधा होती ही है। उस रास्ते से आने जाने वाले लोग भी नाक बंद कर गुजरते हैं। इस रास्ते से होकर डीएवी, कैरियर पब्लिक स्कूल, एनसीडीसी, जेपी कालोनी आदि के स्कूलों में पढऩे जाने वाले बच्चों व उन्हें छोडऩे जाने वाले परिजन परेशान होते हैं।