गाड़ी में फास्टैग लगवाया, बिजली का बिल भरा… ग्रामीण के खाते से पैसे उड़ा … – भारत संपर्क

0
गाड़ी में फास्टैग लगवाया, बिजली का बिल भरा… ग्रामीण के खाते से पैसे उड़ा … – भारत संपर्क

शिवपुरी में साइबर ठगी का मामला
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में साइबर ठगी का मामला सामने आया है. इंदार थाना क्षेत्र के बनारस अटारई गांव के रहने वाले एक शख्स के अकाउंट से 65 हजार रुपये की ठगी हो गई. ग्रामीण के बैंक अकाउंट में प्रधानमंत्री आवास की 75 हजार रुपये की किस्त आई हुई थी. साइबर ठग ने 65 हजार रुपए 6 बार में निकाल लिए. साइबर ठग ने इन रुपयों का इस्तेमाल फास्टैग और बिजली बिल के भुगतान करने में किया है. पीड़ित शख्स ने इसकी शिकायत एसपी ऑफिस की साइबर ब्रांच में दर्ज कराई है.
ठगी का शिकार हुए पीड़ित शख्स का नाम अवदेश आदिवासी है. उसने पुलिस में दर्ज शिकायत में बताया कि उसके बैंक अकाउंट में प्रधानमंत्री आवास की तीसरी किस्त के 75 हजार रुपए 19 अप्रैल को आए हुए थे. इन रुपयों से उसे मकान की छत डलवानी थी, लेकिन रुपयों के आने के कुछ ही देर बाद उसके मोबाइल पर एक अज्ञात वयक्ति का फोन आया. उसने 6 अंकों की ओटीपी पूछा था.
बिना OTP बताए बैंक अकाउंट से कटने लगे रुपये
इस पर अवदेश ने अनजान व्यक्ति को ओटीपी देने से साफ मना कर दिया. इसके बाद अज्ञात व्यक्ति ने कुछ ही देर में बैंक अकाउंट से सारे रुपये निकालने की धमकी दे डाली. अवदेश ने बताया कि कुछ ही देर बाद उसके बैंक अकाउंट से रुपये कटना शुरू हो गए. उसने जल्द ही नजदीकी कियोस्क सेंटर पहुंचकर 10 हजार रूपये निकाल लिए थे.
साइबर ठग ने मिनटों में उड़ाए रुपये
वह सारे पैसे निकाल पाता इससे पहले ही ठग ने उसके खाते से 65 हजार रूपये निकाल लिए. उसने इन रुपयों का फास्टटैग, डीटीएच और बिजली बिल के भुगतान भी कर डाले थे. अवधेश ने पुलिस को एक बार फिर बताया कि उसने ठग को ओटीपी नहीं बताई थी. इसके बावजूद उसके बैंक खाते से 65 हजार रूपये निकाल लिए गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

उम्र 54 साल, फिटनेस 30 वाली, श्वेता तिवारी भी इस एक्ट्रेस के आगे लगेंगी… – भारत संपर्क| Optical Illusion: तस्वीर में छिपे तीसरे जानवर को ढूंढ लिया, तो समझ लीजिए आप हैं नजरों…| प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क| ChatGPT को ‘थैंक्यू’ पड़ रहा महंगा, सैम आल्टमैन ने किया खुलासा – भारत संपर्क