सबसे तेज शतक शतक पर भारी पड़ा एक सिक्सर, आखिरी बॉल पर लगे छक्के ने जिताया म… – भारत संपर्क

0
सबसे तेज शतक शतक पर भारी पड़ा एक सिक्सर, आखिरी बॉल पर लगे छक्के ने जिताया म… – भारत संपर्क
सबसे तेज शतक शतक पर भारी पड़ा एक सिक्सर, आखिरी बॉल पर लगे छक्के ने जिताया म… – भारत संपर्क

फैबियन ऐलन ने आखिरी गेंद पर छक्का जमाकर टीम को जीत दिलाई. (File Photo)Image Credit source: SLC
टी20 वर्ल्ड कप 2024 जबरदस्त अंदाज में अपने अंजाम को पहुंचा. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच एक रोमांचक फाइनल मैच हुआ, जिसमें टीम इंडिया ने 7 रन से जीत दर्ज की और 17 साल के बाद दूसरी बार ये खिताब अपने नाम कर लिया. जहां पूरा भारत इस खुशी के जश्न में डूबा है, वहीं भारत के ही पड़ोसी देश श्रीलंका में एक नया टी20 एक्शन शुरू हो चुका है, जहां एक रोमांचक मुकाबले में शतक जमाने वाले बल्लेबाज की टीम आखिरी गेंद पर हार गई. लंका प्रीमियर लीग के चौथे मैच में ये कमाल का नजारा दिखा, जहां जाफना किंग्स ने डाम्बुला सिक्सर्स को 4 विकेट से हरा दिया.
कुसल परेरा का विस्फोटक शतक
पल्लेकेले में दोनों टीमों के बीच बुधवार 3 जुलाई को ये मुकाबला खेला गया. इस मैच में डाम्बुला ने पहले बैटिंग की और 191 रन बनाए. टीम के लिए दिग्गज श्रीलंकाई ओपनर कुसल परेरा ने विस्फोटक पारी खेली और सिर्फ 52 गेंदों में 102 रन बनाए. लंका प्रीमियर लीग के इतिहास में ये सबसे तेज शतक है. अपनी पारी में परेरा ने 10 चौके और 5 छक्के उड़ाए. उनके अलावा डाम्बुला के लिए नुवानिदु फर्नांडो ने 40 और न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्क चैपमैन ने 33 रन बनाए थे.
असलंका-फर्नांडो का हमला
इसके बाद बारी जाफना किंग्स की थी लेकिन इस टीम की शुरुआत ही एकदम खराब रही. टीम ने सिर्फ 36 रन तक ही अपने 3 विकेट गंवा दिए थे. यहां से मोर्चे पर डट गए चरित असलंका और अविष्का फर्नांडो. पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में श्रीलंका के लिए बेहतरीन पारियां खेलने वाले इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर डाम्बुला के गेंदबाजों की धुनाई शुरू कर दी और देखते ही देखते सिर्फ 11 ओवरों के अंदर 134 रन कूटते हुए टीम को 170 तक पहुंचा दिया.
आकिरी बॉल पर जमाया छक्का
यहीं पर ये साझेदारी टूटी और दोनों ही बल्लेबाज डेढ़ ओवरों के अंदर आउट हो गई. जबकि कुछ ही देर में धनंजया डिसिल्वा भी चलते बने. आखिरी ओवर में जाफना को सिर्फ 4 रनों की जरूरत थी और शुरुआती 2 गेंदों में ही तीन रन आ गए. अब 4 गेंदों में 1 रन चाहिए था लेकिन विमुक्ति की अगली 3 गेंदों पर कोई रन नहीं आया, जिससे मुकाबला रोमांचक हो गया. डाम्बुला के पास मैच को सुपर ओवर में ले जाने का मौका था लेकिन फैबियन एलन ने आखिरी गेंद पर जबरदस्त छक्का जमाकर टीम को रोमांचक जीत दिला दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने राज्यपाल से की मुलाकात, आज होगा मंत्रि… – भारत संपर्क| Raigarh News: भगवान महाप्रभु, बलभद्र और सुभद्रा हुए…- भारत संपर्क| नई मां बनी हैं तो बेबी की केयर करते वक्त ध्यान रखें ये छोटी बातें | new born…| बिलासपुर में 28 सालों से निकल रही है रेलवे क्षेत्र में भगवान…- भारत संपर्क| श्री पीताम्बरा पीठ त्रिदेव मंदिर में मनाया जा रहा आषाढ़…- भारत संपर्क