ई-रिक्शा में बैठे दिखे चाहत फतेह अली खान, लोग बोले-रमजान में धंधा मंदा हो गया है


चाहत फतेह अली खान का वीडियो
आज के समय में सोशल मीडिया का ही बोलबोला यहां कई ऐसे प्लेटफॉर्म जो आपको रातों-रात स्टार बना सकते हैं. इसके कई उदाहरण हम लोगों के सामने आए है. जिन्हें पहले कभी कई नहीं जानता था लेकिन आज के समय में एक चमकते हुए स्टार है. ऐसे ही एक पाकिस्तान के शख्स थे चाहत फतेह अली खान जो ‘बदो बदी’ गाने से रातों-रात फेमस हो गए. लेकिन उन्होंने अपनी समय को सही तवज्जों नहीं दिया और अब उनकी हालत हो गई है.
चाहत फतेह अली खान का एक नया वीडियो इन दिनों सामने आया है, जिसको लेकर ये दावा किया जा रहा है कि रमजान में इनकी हालत इतनी ज्यादा खराब हो चुकी है कि अब वो ई-रिक्शा चलाने पर मजबूर हो गए है. दावा वायरल हो रहे वीडियो में किया जा रहा है जिसमें चाहत पाकिस्तान के एक बाजार में ई-रिक्शा से बाहर आते दिखाई दे रहे हैं. ये बात लोग इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस ई-रिक्शा में वो ड्राइवर सीट पर बैठे थे.
यहां देखिए वीडियो
वीडियो में नजर आ रहा है कि चाहत फतेह अली खान हरे रंग का चमकीला कुर्ता पहने एक ई-रिक्शा से बाहर आते दिखाई दे रहे हैं. इस क्लिप को देखने के बाद लोगों को काफी ज्यादा हैरानी हो रही है क्योंकि भले ही वो बुरा गाने थे लेकिन बावजूद लोग उन्हें सुनते थे. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने मजाक बनाते हुए कहा कि चाहत का धंधा रमजान में मंदा हो गया है जिसके बाद उन्होंने नया काम पकड़ लिया है.
इस वीडियो को इंस्टा पर baabey_di_kheir नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया है. इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक लाखों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपना रिएक्शन दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि भाईसाहब सच में इनकी हालत काफी ज्यादा खराब हो गई है कि इन्हें इस तरीके से रिक्शा चलाना पड़ रहा है.’ वहीं दूसरे ने लिखा कि इसलिए कहा जाता है कि अपने टाइम की आपको हमेशा कद्र करनी चाहिए.’ हालांकि, वीडियो देखने पर साफ लगता है कि चाहत सिर्फ उसमें सफर कर रहे थे, लेकिन इंटरनेट पर मीम्स और जोक्स की बाढ़ आ गई. वैसे इस वीडियो को देखने के बाद एक बात तो तय है कि चाहे वह गाएं या रिक्शा चलाएं, इंटरनेट उन्हें छोड़ने के मूड में नहीं है.