शासकीय जमीन पर कब्जा के विवाद में पिता- पुत्र ने मिलकर किया…- भारत संपर्क

0
शासकीय जमीन पर कब्जा के विवाद में पिता- पुत्र ने मिलकर किया…- भारत संपर्क

यूनुस मेमन

जमीन विवाद के चलते पिता पुत्र ने योजनाबद्ध तरीके से बुजुर्ग पर कुल्हाड़ी से जान लेवा हमला किया। हत्या के प्रयास के आरोप में पिता पुत्र को रतनपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।

रामपाल तिलक राज ग्राम अकलतरी के बरहा खार बांध में मछली मारने के लिए गया था। वहीं पर शासकीय भूमि पर भेजा कब्जा के विवाद को लेकर गांव के ही रामचंद्र उर्फ प्रफुल्ल शर्मा ने अपने बेटे मयंक शर्मा के साथ मिलकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया । इस हमले में रामपाल के सर और शरीर के अन्य हिस्सों पर कुल्हाड़ी से हत्या करने की नीयत से वार किए गए। किसी तरह से रामपाल ने अपने हाथ से उन्हें रोका तो हाथ और कंधे में गहरी चोटें आई। इस मारपीट से रामपाल लहूलुहान होकर वहीं बेहोश हो गया, जिसे मृत समझकर पिता- पुत्र वहां से चले गए। होश आने पर उसी स्थिति में रामपाल किसी तरह अपने भतीजे अकलतरी निवासी अरविंद तिलक राज के पास पहुंचा, जिसने उसकी यह स्थिति देखकर इसकी रिपोर्ट रतनपुर थाने में कराई। यह घटना 18 जनवरी की है। पुलिस ने इस मामले में अकलतरी निवासी 54 वर्षीय रामचंद्र उर्फ प्रफुल्ल शर्मा और उसके बेटे मयंक शर्मा को हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।


Post Views: 5

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इंसानी भेजे का पीता था सूप… नरभक्षी राजा कोलंदर को उम्रकैद, फार्महाउस से … – भारत संपर्क| दिल्ली में झुलसती गर्मी से मिलेगी राहत, आज हो सकती है बारिश… UP-बिहार का…| मुख्यमंत्री ने नक्सल मुठभेड़ में शहीद जवान मेहुल भाई को दी श्रद्धांजलि – भारत संपर्क न्यूज़ …| आमिर खान की 5 महाबकवास फिल्में, एक ने तो मेकर्स के 300 करोड़ डुबो दिए थे – भारत संपर्क| ‘अच्छा ही हुआ…’ SRH से बुरी तरह हारते ही RCB के कप्तान जितेश शर्मा के बया… – भारत संपर्क