पिता नहीं गए स्कूल, मेहनत मजदूरी कर बेटी को पढ़ाया… पढ़ें UPSC क्लीयर करने…

0
पिता नहीं गए स्कूल, मेहनत मजदूरी कर बेटी को पढ़ाया… पढ़ें UPSC क्लीयर करने…
पिता नहीं गए स्कूल, मेहनत मजदूरी कर बेटी को पढ़ाया... पढ़ें UPSC क्लीयर करने वाली प्रीति की कहानी

प्रीति एसी

संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विसेज एग्जाम 2024 का रिजल्ट 22 अप्रैल को जारी किया था. इसमें प्रयागराज की रहने वाली शक्ति दुबे ने टॉप किया था. हालांकि इस एग्जाम में केवल वो नहीं थीं जिनका सपना पूरा हुआ था बल्कि देश के अलग-अलग कोनों में कई ऐसे होनहार सामने आए जिन्होंने अपनी परिस्थितियों से लड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया है. ऐसा ही कुछ किस्सा कर्नाटक की रहने वाली प्रीति एसी का है. उन्होंने भी यूपीएससी क्रैक कर लिया है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक कर्नाटक के मैसूरु जिले के सालिग्राम तालुक के मायिगौडनहल्ली गांव की बेटी प्रीति एसी के पिता चन्नबसप्पा पेशे से एक पार्ट टाइम कुक हैं और गांव में खेतीबाड़ी भी देखते हैं. वह खुद पढ़े लिखे नहीं हैं लेकिन उन्होंने अपनी बेटी को हमेशा उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित किया है. प्रीति ने जब अपने पिता की यह खुशखबरी दी कि उनसे यूपीएससी क्लीयर कर लिया है उस वक्त उसके पिता खेत में पानी दे रहे थे.

पिता ने नहीं देखा स्कूल

चन्नबसप्पा ने अपनी बेटी को खूब मेहनत मजदूरी करके पढ़ाया तो जरूर है लेकिन खुद कभी स्कूल तक नहीं गए. उन्होंने अपनी बेटी के मन में बचपन से ही सरकारी अधिकारी बनने की प्रेरणा डाल दी थी. बस यही उनके जीवन का आधार बनी और प्रीति एसी ने यह कमाल कर दिखाया. प्रीति इससे पहले भी दो बार यूपीएससी अटेंप्ट कर चुकी थीं लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली थी. उन्होंने तीसरे अटेंप्ट में यूपीएससी में 263वीं रैंक हासिल की है.

कैसा रहा एकेडमिक सफर

प्रीति एसी फिलहाल 26 साल की हैं. उनके पिता ने उनका एडमिशन कन्नड़ माध्यम के स्कूल में कराया था यहां से उन्होंने 12वीं तक पढ़ाई की. इसके बाद केआरनगर के पीयू कॉलेज में गईं और मंडया के कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर से उन्होंने एग्रीकल्चर से बीएससी की. इसके बाद वह बीएचयू आ गईं और यहां से उन्होंने एमएससी किया. इसके बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुशासन तिहार जनाकांक्षाओं का समाधान – भारत संपर्क न्यूज़ …| *कलेक्टर रोहित व्यास ने दिए निर्देश, धान का उठाव नहीं करने वाले राईस मिलर्स…- भारत संपर्क| मुझे गले लगाकर कहा गॉड ब्लेस यू… शाहरुख खान से मिलकर रोने लगी डाई हार्ड फैन – भारत संपर्क| एकमुश्त पैसा जमा करें, अपना आवास वापस लें; लखनऊ में 400 लोगों के लिए निकाला… – भारत संपर्क| ओवरऑल गवर्नेंस और जवाबदेह सिस्टम पर जोर, पटना में स्वच्छ बिहार पोर्टल लॉन्च