Fathers Day Gifts: इस फादर्स डे पर डैड को दें कूल गैजेट, मिलेगी प्रीमियम… – भारत संपर्क

0
Fathers Day Gifts: इस फादर्स डे पर डैड को दें कूल गैजेट, मिलेगी प्रीमियम… – भारत संपर्क

वैसे तो पापा का हर दिन ही होता है, लेकिन एक दिन ऐसा होता है जिस दिन सब अपने पापा को खुश करने का सोचते हैं. ऐसे में पापा को ऐसा गिफ्ट दे सकते हैं जो उनके काम का भी हो और आपके बजट में भी हो. इसमें पार्टी स्पीकर, हेडफोन, गेम और कैमरा आदि शामिल हैं. इन सभी गैजेट के जरिए आप अपने पापा को खुशियां दे सकते हैं. ये सभी चीजें उनकी जरूरत की भी हैं. फिर चाहे पापा घर पर रहते हों या ऑफिस जाते हों ये गैजेट उनके टाइमपास के लिए मददगार साबित हो सकते हैं.

PlayStation 5 Slim

इस फादर्स डे पर आप अपने पापा को टाइमपास के लिए और अपडेटेड गेमिंग एक्सपीरियंस करा सकते हैं. इसे आप सोनी की ऑफिशियल वेबसाइट या ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से खरीद सकते हैं. वैसे इसकी ओरिजनल कीमत 54,990 रुपये है लेकिन आप इसे अमेजन से 49,990 रुपये में खरीद सकते हैं.

ULT Wear

ये वायरलेस हेडफोन क्रिस्टल क्लीयर साउंड क्वालिटी के साथ आते हैं. इसमें आपको दो साउंड मोड मिलते हैं जो आपके गाने सुनने और गेमिंग एक्सपीरियंस को जबरदस्त बना देंगे. इन हेडफोन को आप अमेजन से डिस्काउंट के साथ 14,877 रुपये में खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें

ZV-E1 Camera

अगर आपके पापा को फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का शौक है तो उनके लिए कैमरा से अच्छा कोी और गिफ्ट क्या ही होगा. अगर आप चाहें तो उन्हें कैमरा तोहफे में दे सकते हैं. वैसे इस कैमरा की ओरिजनल कीमत 2,14,990 रुपये है लेकिन आप इसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से डिस्काउंट के साथ 2,00,019 रुपये में खरीद सकते हैं.

ULT Tower 10

ये ब्लूटूथ Karaoke पार्टी स्पीकर आपको गिफ्ट में देने के लिए अच्छा साबित हो सकता है. ये आपके घर में छोटे मोटे फंक्शन और पार्टी में भी रंग जमाने का काम कर सकता है. इसे आप सोनी की ऑफिशियल वेबसाइट से 109,990 रुपये में खरीद सकते हैं.

ये प्रोडक्ट थोड़े महंगे जरूर हैं लेकिन इनमें आपको आपके बेहतरीन फीचर्स और टेक्नोलॉजी मिल रही है. ये पार्टी स्पीकर्स आपकी पार्टी में रंग जमाने के काम आएंगे. ये सभी गैजेट आपकी जरूरत को देखते हुए बनाए गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UPPSC RO/ARO Exam: प्रदेश के 2382 केंद्रों पर आरओ-एआरओ परीक्षा आज, सुरक्षा के…| 915 करोड़ छापे फिर भी पछतावा… ब्लॉकबस्टर फिल्म थी एनिमल, फिर संदीप रेड्डी… – भारत संपर्क| फेसबुक पर विदेशी लड़की से की फ्रेंडशिप, फिर गंवा बैठा 10 लाख रुपये… जानें… – भारत संपर्क| राबड़ी उपाध्यक्ष, जगदानंद का प्रमोशन, शिवानंद तिवारी की छुट्टी… RJD चीफ…| रायगढ़ में खाद गोदाम में चोरी, किसान परेशान, पूरे मामले की जांच में जुटी पुलिस – भारत संपर्क न्यूज़ …