FD Interest Rate : सेफ्टी के साथ मिलेगा बंपर रिटर्न, एफडी…- भारत संपर्क

0
FD Interest Rate : सेफ्टी के साथ मिलेगा बंपर रिटर्न, एफडी…- भारत संपर्क
FD Interest Rate : सेफ्टी के साथ मिलेगा बंपर रिटर्न, एफडी में निवेश का क्यों है ये शानदार मौका?

एफडी में इंवेस्ट का बेस्ट टाइम

नया वित्त वर्ष शुरू हो चुका है. इसी के साथ अब आपने अपनी इंवेस्टमेंट प्लानिंग भी शुरू कर दी होगी. ऐसे में अगर हम आपसे कहें कि एफडी में इंवेस्टमेंट का ये बेस्ट टाइम है, क्योंकि इसमें आपका निवेश सुरक्षित भी रहेगा और आपको बंपर रिटर्न भी मिलेगा. आखिर इसकी वजह क्या है?

दरसअल शुक्रवार को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अप्रैल की मौद्रिक नीति पेश की. खास बात ये रही कि लगातार सातवीं बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है और ये 6.50 प्रतिशत पर बनी हुई है. इसका सीधा फायदा एफडी में निवेश करने वालों को मिलेगा.

एफडी पर मिलता रहेगा तगड़ा ब्याज

रेपो रेट में बदलाव नहीं होने से देश के अधिकतर बैंक लोन की ब्याज दरों को पहले की तरह ही ऊंचा बनाए रखेंगे. ताकि मार्केट में कैश फ्लो को मेंटेन किया जा सके. बैंकों के ब्याज दरों में जल्द गिरावट की उम्मीद भी अभी नहीं दिखती है. इसकी वजह है कि महंगाई का अभी भी 5 प्रतिशत या उसके ऊपर बना रहना है.

ये भी पढ़ें

बैंक मार्केट में संतुलन बनाने के लिए एफडी की ब्याज दर को इस दौरान ज्यादा ही रखेंगे, क्योंकि कैश फ्लो मेंटेन के लिए जरूरी है कि लोग बैंक से महंगे ब्याज की वजह से लोन कम लेकर उल्टा उसके पास जमा ज्यादा कराएं. इसलिए आने वाले दिनों में आपको एफडी पर बंपर रिटर्न मिलता रहेगा. वैसे भी करीब एक साल से देश में एफडी पर ब्याज दरें फिक्स बनी हुई हैं.

मिल सकता है 9% तक का ब्याज

अगर मार्केट के ट्रेंड को देखें तो अभी देश अधिकतर सरकारी और प्राइवेट बैंक लोगों एफडी पर 8.5 प्रतिशत तक का ब्याज दे रहे हैं. वहीं स्मॉल फाइनेंस बैंक लोगों को एफडी पर 9 प्रतिशत सालाना तक का ब्याज ऑफर कर रहे हैं.

इतना ही नहीं महिला निवेशक और सीनियर सिटीजंस को अधिकतर बैंक एफडी पर सामान्य के मुकाबले 0.50 प्रतिशत तक का अतिरिक्त ब्याज भी देते हैं. इस तरह एफडी पर इस समय अधिकतम 9.5 प्रतिशत तक का रिटर्न मिल रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आर्मी बेस वर्कशॉप में बड़ा हादसा, कर्मचारी पर गिरा बोफोर्स तोप का भारी भरकम… – भारत संपर्क| नए कप्तान के ऐलान से पहले ही गैरी कर्स्टन ने छोड़ा पाकिस्तान, बाबर की जगह ल… – भारत संपर्क| सारे दुर्गा उत्सव एक तरफ और बंगाली स्कूल का दुर्गा उत्सव एक…- भारत संपर्क| मांड में मछली मारने के दौरान युवक डूबा, गोताखोरों की टीम खोजबीन में जुटी – भारत संपर्क न्यूज़ …| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत लगाया केसर आम का पौधा – भारत संपर्क न्यूज़ …