बेइज्जती का डर, सोशल मीडिया पर पाबंदी… भारत की तारीफों से बौखलाया पाकिस्तान |… – भारत संपर्क

0
बेइज्जती का डर, सोशल मीडिया पर पाबंदी… भारत की तारीफों से बौखलाया पाकिस्तान |… – भारत संपर्क
बेइज्जती का डर, सोशल मीडिया पर पाबंदी... भारत की तारीफों से बौखलाया पाकिस्तान

पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ

पाकिस्तान में इन दिनों एक मौलाना के बयान पर सियासी हंगामा मचा हुआ है. डीजल के नाम से मशहूर मौलाना फजलुर्रहमान ने पाकिस्तानी संसद में भारत की तारीफ की थी, लेकिन इसने पाकिस्तानी हुक्मरानों की नींद उड़ा दी है. मौलाना का बयान मुल्क की अवाम तक ना पहुंचे इसके लिए सोशल मीडिया पर कड़ी पाबंदियां लगा दी गईं. पाकिस्तानी यूट्यूबर्स तक को सख्त पैगाम पहुंचा दिया गया कि अगर भारत की तारीफ की तो खैर नहीं.

पाकिस्तान में आम लोगों की आवाज उठाने वाले कई यूट्यूबर पर बैन लगाया जा रहा है. नाएला खान और शोएब चौधरी जैसे इन यूट्यूबर्स की आवाज को शायद ही आप लंबे वक्त तक न सुन पाएं. पाकिस्तान में इन्हें गद्दार-ए-पाकिस्तान जैसे लफ्जों से भी नवाजा जा सकता है. पाकिस्तान के सोशल मीडिया में जबरदस्त हलचल मची हुई है. सभी को डर सता रहा है कि कभी-भी उनके सोशल मीडिया हैंडल्स और यूट्यूब चैनलों पर पाकिस्तान सरकार का हथौड़ा चल सकता है.

मौलाना बोले- भारत सुपर पावर बनने की राह पर

पाकिस्तान आज जिस मुकाम पर है उसकी वजह से वहां के सियासतदान भी आहत हैं. पाकिस्तान में अपने मुल्क के लिए कुछ करने की बजाए हर बार उसे भारत की कामयाबी से तौला जाता है. यही कुछ मौलाना डीजल के नाम से मशहूर जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के प्रमुख फजलुर्रहमान ने भी किया. मौलाना फजलुर्रहमान ने कहा कि भारत सुपर पावर बनने की राह पर है और पाकिस्तान भीख मांग रहा है.

जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के प्रमुख मौलाना फजलुर्रहमान ने कहा हिंदुस्तान और हम एक ही दिन आजाद हुए, 15 अगस्त 1947 को. सुबह 8 बजे दिल्ली में लॉर्ड माउंटबेटन ने इंडिया के गवर्नर जनरल का हल्फ उठाया और कराची में कायद-ए-आजम मोहम्मद अली जिन्ना ने हल्फ उठाया. एक ही दिन हम आजाद हुए थे, लेकिन आज भारत दुनिया की सुपर ताकत बनने के ख्वाब देख रहा है और हम दिवालियापन से बचने के लिए भीख मांग रहे हैं.

पाकिस्तानी संसद में मौलाना ने शहबाज को दिखाया आईना

मौलाना फजलुर्रहमान पाकिस्तान की नेशनल असेम्बली से शहबाज शरीफ और उनके मंत्रियों को आईना दिखा रहे थे. भारत की तरक्की और पाकिस्तान के पिछड़ेपन की बात कर रहे थे, लेकिन पाकिस्तान के हुक्मरानों को मौलाना फजलुर्रहमान का ये बयान नागवार गुजरा. वो उनके खिलाफ तो कोई एक्शन नहीं ले सके, लेकिन ये बात अवाम तक न पहुंचे इसलिए पाकिस्तान के यूट्यूबर्स तक सिग्नल पहुंचा दिया कि अगर भारत की तारीफ की तो उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.

2023 में बंद कर दिया था इंटरनेट

पाकिस्तान इंटरनेट पर पाबंदियां लगाने वाला दुनिया का तीसरा देश है. साल 2023 में पाकिस्तान की सरकार के खिलाफ प्रदर्शन हुए थे. तब सरकार ने देश में 259 घंटों के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया था. इमरान खान को जेल भेजे जाने के समय भी देश के कई हिस्सों में इंटरनेट पर पाबंदी लगाई गई थी. फरवरी महीने में चुनाव के वक्त इंटरनेट पर पाबंदियां लगाई गईं. चुनाव के वक्त पूरे पाकिस्तान में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को बंद कर दिया गया था.

गिरती अर्थव्यवस्था से परेशान है पाकिस्तान

आज पाकिस्तान बदहाली से निपटने के लिए दर-दर भटक रहा है. हालत ये है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और फाइनेंस मिनिस्टर सऊदी अरब में हुए वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में हिस्सा लेने पहुंचे. वहां पहुंचकर उन्होंने ताकतवर मुल्कों के सामने मदद का हाथ फैला दिया. अब पाकिस्तान में ही शहबाज शरीफ का मखौल उड़ाया जा रहा है.

(टीवी9 ब्यूरो रिपोर्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UP T20 League: रिंकू सिंह की टीम के साथ हो गई ‘बेईमानी’, मैच पूरा हुए बिना … – भारत संपर्क| वो ‘सैयारा’ से बेहतर काम कर रहा है…तलाक की खबरों के बीच सुनीता अहूजा ने बेटे… – भारत संपर्क| मेले में चाट-पकौड़ी और फास्ट फूड खाना पड़ा भारी, गांव के 100 से ज्यादा लोगो… – भारत संपर्क| Bihar Bulletin: विकास परियोजनाओं में किसानों के साथ धोखा, राजधानी में सड़क…| ये कैसा नशा मुक्ति केंद्र! शराब छुड़वाने के लिए करते हैं पिटाई, दो मौत के ब… – भारत संपर्क