अश्लील कटेंट का डर, डिजिटल अरेस्ट और ठगी… कैसे बुजुर्ग ने लुटाए ढाई करोड़… – भारत संपर्क

0
अश्लील कटेंट का डर, डिजिटल अरेस्ट और ठगी… कैसे बुजुर्ग ने लुटाए ढाई करोड़… – भारत संपर्क

सांकेतिक फोटो.

“महाराष्ट्र के तिलक नगर थाने में अश्लील कंटेंट के 15 से अधिक मामले दर्ज हुए हैं, जिसमें आपका नाम भी है. अब आप डिजिटल अरेस्ट हैं. जब तक की हमारी छानबीन पूरी न हो जाए, तब तक आपको किसी से बात नहीं करनी है. अश्लील कंटेंट का यह मामला काफी गंभीर है, जिसके लिए आपको तीन साल की सजा और पांच लाख तक का जुर्माना हो सकता है.”… ऐसी ही कुछ बातें कर साइबर ठग ने उज्जैन की मंगल कॉलोनी में रहने वाले हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड कंपनी के रिटायर्ड अधिकारी से करोड़ों की ठगी की.
पूरा मामला माधवनगर थाना क्षेत्र का है. मंगल कॉलोनी में रहने वाले रविन्द्र कुलकर्णी (76) अपने दो बेटे साथ रहते हैं. कुलकर्णी हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के रिटायर्ड अधिकारी हैं. उन्होंने थाने पहुंचकर इस बात की शिकायत दर्ज करवाई कि 11 सितंबर को उनके मोबाइल पर वॉट्सऐप कॉल आया था. इस कॉल को करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम हेमराज कोहली बताते हुए खुद की पहचान तिलक नगर महाराष्ट्र थाने के SI के रूप में बताई.
अश्लील कंटेंट केस में नाम दी धमकी
हेमराज कोहली ने फोन करते ही रविंद्र कुलकर्णी को इस बात को लेकर धमकाया था कि 15 से अधिक अश्लील कंटेंट के मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें आपका नाम भी शामिल है. रविंद्र कुलकर्णी ने जब ऐसे किसी भी मामले में उनका हाथ न होने और उन्हें झूठा फसाए जाने की बात कहीं तो हेमराज कोहली ने उन्हें पूरे मामले की जांच की बात करते हुए इस बार में किसी को भी न बताने को कहा.
ये भी पढ़ें

फर्जी SI बनकर की ठगी
रविंद्र कुलकर्णी फर्जी SI की बातों में इतना उलझ चुके थे कि उन्होंने इस बारे में अपने बेटों और परिवार के अन्य लोगों को भी तीन दिनों तक कुछ नहीं बताया. साथ ही इस दौरान उन्होंने डर के मारे अपनी पत्नी के खाते से 2 करोड़ 55 लाख रुपए अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दिए. रुपए ट्रांसफर करने के बाद हेमराज कोहली की डिमांड हमेशा बढ़ती जा रही थी. वह इन रुपए के मिलने के बाद भी रविंद्र कुलकर्णी को इस बात को लेकर डरा रहा था कि ऐसे मामलों में तीन साल की सजा और पांच लाख जुर्माना होता है.
घटना के 9 दिनों बाद पुलिस से शिकायत
रविंद्र कुलकर्णी ने पुलिस को बताया कि 11 सितंबर से 13 सितंबर के बीच वह घर पर ही डिजिटल अरेस्ट रहे. फोन लगाने वाले व्यक्ति ने उन्हें कभी अश्लील वीडियो का डर दिखाया तो कभी मनी लॉन्ड्रिंग के नाम पर धमकाया. 13 सितंबर को रविंद्र कुलकर्णी ने 2 करोड़ 55 लाख रुपए गंवाने के बाद पुलिस के पास जाकर इसकी शिकायत करने का सोचा था, लेकिन वह इतने घबराए हुए थे कि उन्हें इस बात की शिकायत करने में भी लगभग 9 दिन लग गए और डरते-घबराते थाना माधवनगर पहुंचकर इसकी शिकायत की.
‘प्रलोभन में न फंसे’
डिजिटल अरेस्ट की यह पहली घटना नहीं है. इसके पहले भी कई लोग इस चक्रव्यूह में फंसकर करोड़ों रुपए गंवा चुके हैं. रविंद्र कुलकर्णी के साथ हुई इस घटना के विषय में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी. SP प्रदीप शर्मा ने बताया कि हमने रविंद्र कुलकर्णी के अन्य खातों को ब्लॉक करवा दिया है, जिससे कि अब और राशि उनके खातों से नहीं निकाली जा सके. अपने शहरवासियों को भी इस बात की समझाइश दी है कि किसी भी प्रकार के प्रलोभन में न फंसे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बांग्लादेश पर ऐसे ही नहीं बरसे शुभमन गिल-ऋषभ पंत, इस खासियत के कारण मिली सफ… – भारत संपर्क| UGC NET Result 2024: जल्द जारी होगा यूजीसी नेट का रिजल्ट, ऐसे कर सकते हैं चेक| खरसिया में सड़क सुरक्षा अभियान; एसपी दिव्यांग पटेल ने हेलमेट वितरित कर बढ़ाई… – भारत संपर्क न्यूज़ …| ऑस्कर्स में ‘लापता लेडीज’ ही क्यों भेजी गई? सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन ने दिया… – भारत संपर्क| अश्लील कटेंट का डर, डिजिटल अरेस्ट और ठगी… कैसे बुजुर्ग ने लुटाए ढाई करोड़… – भारत संपर्क