Viral: आवारा कुत्तों से डरकर गाय ने लगा दी इतनी ऊंची छलांग! Video देख पब्लिक हैरान


छप्पर पर चढ़ गई गाय!Image Credit source: Social Media
क्या आपने कभी किसी गाय को कुत्तों के डर से किसी घर के छप्पर पर चढ़ते देखा है? अगर नहीं, तो अब देख लीजिए. तेलंगाना के आदिलाबाद जिले के बोराज मंडल के निराला गांव में बीते दिनों कुछ ऐसा ही चौंकाने वाला वाकया हुआ, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें दिखाया गया है कि एक गाय अपनी जान बचाने के लिए एक घर की छत पर चढ़ गई.
बताया जा रहा है कि आवारा कुत्तों का एक झुंड इस गाय के पीछे पड़ गया. डर के मारे गाय भागती रही और खुद को कुत्तों से बचाने के लिए सीधे एक घर की छत पर जा चढ़ी. वहीं, गाय को मकान के छप्पर पर देखकर गांव वाले दंग रह गए. उन्हें इस बात का डर सता रहा था कि गाय के वजन से कहीं छप्पर ढह न जाए.
वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि गांव के लोग गाय को नीचे उतारने की जद्दोजहद कर रहे हैं. हालांकि, यह अभी भी रहस्य बना हुआ है कि आखिर गाय इतनी ऊंचाई तक पहुंची कैसे?
सोशल मीडिया पर जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, नेटिजन्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दीं. कुछ लोग यह देखकर हैरान हैं, तो कुछ इस पर चुटकी ले रहे हैं. कुछ नेटिजन्स ने यह भी सवाल उठाया कि आखिर गाय को नीचे कैसे उतारा गया.
यहां देखिए वीडियो, कुत्तों से डरकर यूं छप्पर पर चढ़ गई गाय!
वहीं, कई लोगों ने मवेशी मालिकों को अपने जानवरों का ध्यान रखने की सलाह दी है, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों. कुल मिलाकर यह वीडियो अब इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है.