बेखौफ अपराधी! आईजी बंगले के सामने लड़की को पीटा, फिर किडनैप करके ले गया | U… – भारत संपर्क

0
बेखौफ अपराधी! आईजी बंगले के सामने लड़की को पीटा, फिर किडनैप करके ले गया | U… – भारत संपर्क

आईजी बंगले के सामने अपहरण

उज्जैन में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हो गई हैं. यहां कभी रेलवे स्टेशन पर वृद्ध महिला के साथ दुष्कर्म होता है तो कभी काम दिलाने के नाम पर आदिवासी महिला को दुष्कर्म का शिकार बनाया जाता है. अब उज्जैन रेंज के सबसे बड़े पुलिस अधिकारी के घर के सामने ही एक युवक ने एक युवती का रास्ता रोका उसके साथ विवाद किया और जब फिर भी युवती ने उसकी बात नहीं मानी तो जबरदस्ती युवती को गाड़ी में बिठाया और अपहरण कर वहां से ले गया.
पूरा मामला थाना माधव नगर क्षेत्र का बताया जा रहा है जिसमें विवेकानंद कॉलोनी में रहने वाली एक 23 साल की युवती विक्रम विश्वविद्यालय से परीक्षा देकर घर की और जा रही थी. तभी उसे आईजी बंगले के सामने शुभम उर्फ आदर्श ने रोका, उसके साथ विवाद किया और बाद में मारपीट करते हुए उसे गाड़ी में अपहरण कर वहां से गायब हो गया.
आरोपी के भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार
लड़की के अपहरण का खुलासा उस समय हुआ जब दोपहर तक युवती घर नहीं पहुंची, तब उसकी बहन ने थाना माधव नगर पहुंचकर युवती के गायब होने की जानकारी पुलिस को दी. इस सूचना के बाद पुलिस ने भी जब जानकारी जुटाई तो पता चला कि आईजी बंगले के सामने ही अपहरण की यह घटना घटी थी. माधव नगर थाना प्रभारी राकेश भारती ने बताया कि आईजी बंगले के सामने हुई अपहरण की इस घटना में धारा 365, 341 के तहत मामला दर्ज करते हुए तुरंत कार्यवाही की गई और आरोपी को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए जिससे आरोपी की पहचान तो हो गई है लेकिन अभी उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. फिलहाल, पुलिस ने उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है.
प्रेम प्रसंग से जुड़ा है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. युवती और शुभम पिछले 6 सालों से एक दूसरे को जानते हैं. कुछ दिनों पहले ही युवती के परिजनों को उनके प्रेम प्रसंग के बारे में पता चला था. इसके बाद से ही युवती के अकेले घर से निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था और उसके हर आने जाने वाली जगह पर उसकी चौकसी की जा रही थी. सोर्स बताते हैं कि शुभम के परिवार वालों ने इस शादी के लिए अपनी ओर से एक प्रस्ताव भी भेजा था लेकिन उसे युवती के परिजनों ने मानने से इनकार कर दिया था. हो सकता है इसी से नाराज होकर शुभम ने युवती का अपहरण करने जैसे अपराध को अंजाम दिया हो. अपहरण के पहले युवती और शुभम के बीच काफी देर तक सड़क पर विवाद भी होता रहा. शुभम जैसे-तैसे युवती को अपने साथ ले जाना चाहता था लेकिन जब कई प्रयासों के बावजूद वह नहीं मानी तो दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई और बाद में शुभम उसे जबरदस्ती कार में बैठाकर ले गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सिन्धी भाषा में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन- भारत संपर्क| अंकल प्लीज छोड़ दो…10 साल के बच्चे के साथ पड़ोसी करता था गंदा काम, ऐसे खु… – भारत संपर्क| खम्हार पाकुट को पर्यटन के लिए किया जाएगा विकसित, विश्राम गृह का होगा जीर्णोद्धार – भारत संपर्क न्यूज़ …| किशोरावस्था के भावनात्मक मुद्दे और उनका प्रबंधन पर एक दिवसीय…- भारत संपर्क| ये हैं सऊदी अरब में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली इंडिया की TOP 10 फिल्में, इस… – भारत संपर्क