रोज-रोज की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने शराबी पति की गला…- भारत संपर्क



कभी किसी को इतना भी तंग नहीं करना चाहिए कि वह सारी हदें तोड़ दे। जांजगीर चांपा जिले में रहने वाला शराबी पति न केवल रोज शराब पीकर घर आता था बल्कि पत्नी पर यह लांछन भी लगाता था कि उसका कहीं और अफेयर है। 40 वर्षीय मंझली गांव का निवासी सोमराज बड़ाईक का विवाह दुर्गा थवाईत 37 वर्ष से हुआ था। बताते हैं कि सोमराज हर दिन शराब पीकर आता है और अपनी पत्नी से झगड़ा करता। 7 सितंबर की रात भी वह शराब के नशे में घर पहुंचा और दुर्गा से कहने लगा कि तुम्हारा किसी और से अफेयर है। पत्नी के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट भी की। किसी तरह परिजनों ने विवाद शांत कराया। तो वही खाना खाने के बाद पति अपने कमरे में जाकर सो गया।

पति की हरकतों से तंग आ चुकी पत्नी ने उस रात मौका पाकर तकिए से पति का मुंह दबाया, फिर गला घोटकर उसकी हत्या कर दी। रात करीब 9:00 बजे हत्या के बाद महिला ने अपने भाई को फोन कर बताया कि मैंने अपनी हत्या पति की हत्या कर दी है। सुनते ही महिला का भाई संजय थवाईत भागा भागा उसके पास पहुंचा तो देखा कि सोमराज बिस्तर पर अचेत पड़ा हुआ है। तुरंत वह अपने जीजा को लेकर अस्पताल पहुंचा, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
इसके बाद दुर्गा स्वयं चाम्पा थाने सरेंडर करने पहुंच गई, जहां उसने पुलिस को बताया कि उसका पति रोज शराब पीकर आता है और उसके चरित्र पर शक करता है, इसलिए परेशान होकर उसने पति की हत्या कर दी है। यह सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई।
मृतक पेशे से ड्राइवर था तो वही उसकी पत्नी दुकानों में जाकर झाड़ू लगाती थी। पुलिस ने पति की हत्या के आरोप में दुर्गा को गिरफ्तार कर लिया है।