दहेज प्रताड़ना से तंग आकर युवती ने अरपा नदी में लगाई छलांग,…- भारत संपर्क

0
दहेज प्रताड़ना से तंग आकर युवती ने अरपा नदी में लगाई छलांग,…- भारत संपर्क




दहेज प्रताड़ना से तंग आकर युवती ने अरपा नदी में लगाई छलांग, अब तक नहीं मिला कोई सुराग – S Bharat News























ससुराल पक्ष द्वारा दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किए जाने से तंग आकर 19 वर्षीय ब्याहता ने अरपा नदी में छलांग लगा दी। टिकरापारा में रहने वाली साहिला चंद्राकर का विवाह एक कपड़ा दुकान में काम करने वाले चकरभाठा निवासी सुनील वाधवानी के साथ हुआ था। बताया जा रहा है कि युवती को उसका पति और ससुराल पक्ष दहेज को लेकर लगातार प्रताड़ित किया करता था, जिससे तंग आकर वह दो दिन से अपने मायके टिकरापारा में रह रही थी। रविवार देश शाम साहिला का पति सुनील से फिर विवाद हुआ ।

इसी दौरान वह अपनी एक सहेली के साथ शनिचरी रपटा पहुंची और सीधे नदी में छलांग लगा दी । आसपास ढेर सारे लोग मौजूद थे लेकिन किसी को भी इस बात का अंदेशा नहीं था। नदी में तेज बहाव होने से युवती पल भर में ओझल हो गई। बाद में लोगों ने पुलिस और पुलिस ने एसडीआरएफ टीम को सूचना दी। महिला या तो बहकर आगे चली गई है या फिर गहराई में डूब गई है, इसलिए गोताखोरों को भी उसका कुछ पता नहीं चल पाया है । युवती की लगातार तलाश चल रही है। वही साहिला ने किस वजह से खुदकुशी की है, पुलिस इस पर भी जांच कर कार्रवाई की तैयारी कर रही है।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

असली तलवार लेकर रील बना रहे थे बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट… फिर से गए जेल – भारत संपर्क| *हाथीपांव से पीड़ित राजेन्द्र सारथी का इलाज जिला चिकित्सालय में शुरू, बेहतर…- भारत संपर्क| अब फोन होगा खुद-ब-खुद रीस्टार्ट, आ गया Google का ये नया सिक्योरिटी फीचर – भारत संपर्क| जिस मैदान पर 103 सालों से लग रहा मेला, लॉस एंजेलिस ओलंपिक 2028 में वहां खेल… – भारत संपर्क| बस्तर दशहरा के आयोजन की इस दृष्टिकोण से अभी से तैयारी करने…- भारत संपर्क