कंपनी प्रबंधन के साथ फेडरेशन 01 की बैठक संपन्न- भारत संपर्क

0

कंपनी प्रबंधन के साथ फेडरेशन 01 की बैठक संपन्न

कोरबा। बुधवार को विद्युत उत्पादन कंपनी के प्रबन्ध निदेशक एसके कटियार और मानव संसाधन के अधिकारियों के साथ छत्तीसगढ़ विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन 01 की द्विपक्षीय बैठक संपन्न हुई। दोनों पक्षों के मध्य कर्मचारी विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई।फेडरेशन के महासचिव आर सी चेट्टी ने संगठन की ओर से दिए गए ज्ञापन के बिंदुओं कर्मचारियों की पदोन्नति, भर्ती, कर्मचारी वर्ग के पदों की पुनर्संरचना, तकनीकी कर्मचारियों को सी ऑफ नगदीकरण की सुविधा, ठेका श्रमिकों के हितों के लिए शासन द्वारा बनाए गए श्रम कानूनों का कठोरता से पालन, पुनर्वास नीति/भू–विस्थापन के अतिविलंबित प्रकरणों, कंपनी की अनुकंपा नीति अनुसार आश्रितों के लंबित प्रकरण, सभी वर्ग के तकनीकी कर्मचारियों को मोबाइल भत्ता, कंपनी के रिक्त आवासों को सेवानिवृत्त कर्मचारियों पेंशनरों को लीज रेंट पर दिए जाने, कंपनी के विद्यालयों को उच्च अंग्रेजी शिक्षा माध्यम के विद्यालय में परिवर्तित करने, कंपनी के आवासों के उचित रखरखाव पर अपने तथ्यात्मक विचार रखते हुए उन पर शीघ्र निर्णय किए जाने का अनुरोध किया। जिस पर प्रबंधन की ओर से सभी बिंदुओं का परीक्षण कर निर्णय किए जाने का आश्वासन दिया और शासन स्तर के निर्णयों पर शासन को प्रस्ताव भेजकर शीघ्र निर्णय किए जाने हेतु संगठन को आश्वस्त किया। बैठक में महामंत्री आर सी चेट्टी, प्रांतीय अध्यक्ष सुरेन्द्र शुक्ला के साथ राजेश खरे, प्रांतीय संगठन सचिव सरोज राठौर, प्रांतीय प्रचार सचिव पवन दास, प्रांतीय जोनल सचिव घनश्याम साहू, मनोज वर्मा, मड़वा संयंत्र की ओर से कार्यकारी अध्यक्ष कोमल चंद्रवंशी, शाखा सचिव देवनारायण बांधे, क्षेत्रीय सचिव देवीसिंह कश्यप, संगठन सचिव यशवंत मैरीशा, प्रचार सचिव नोहर लहरे उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गर्मियों में भी फट रहे हैं होंठ…स्किन है ड्राई तो हो सकती हैं ये 5 वजह| एनटीपीसी सीपत की सौगात, कौड़िया और रलिया में 80 लाख के विकास…- भारत संपर्क| पीएम को मोदी की गारंटी पूरी करने पंचायत सचिवों ने की…- भारत संपर्क| *वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने विकास कार्यों के प्रगति की समीक्षा की,…- भारत संपर्क| स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की अध्यक्षता में सिम्स…- भारत संपर्क