महासंघ ने नवपदस्थ कार्यपालन अभियंताओं से की मुलाकात- भारत संपर्क
महासंघ ने नवपदस्थ कार्यपालन अभियंताओं से की मुलाकात
कोरबा। छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ महासंघ कोरबा वृत्त के प्रतिनिधियों ने शहर संभाग में नवपदस्थ कार्यपालन अभियंता रोशन लाल वर्मा तथा ग्रामीण संभाग कोरबा में नवपदस्थ कार्यपालन अभियंता शत्रुघन कुमार सोनी को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत व अभिनन्दन किया। इस दौरान कोरबा वृत्त के सचिव व प्रदेश मंत्री यशवंत राठौर ने सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का परिचय कराते हुए कर्मचारी समस्याओं के समाधान के सहयोग की अपेक्षा की। जिस पर कार्यपालन अभियंताओं ने सहमति जताई। इस दौरान कार्यकारी अध्यक्ष सीमा खलखो, वरिष्ठ रामबाई मर्सकोले, कोषाध्यक्ष सत्यप्रकाश गांधी गुप्ता, सह कोषाध्यक्ष गजेन्द्र कौशिक, डोमन लाल कौशल, रजनी ओगरे, पुष्पा खूंटे, देवानंद बढ़ई, संजय चौरसिया व मनीष सिंह उपस्थित रहे।