अतिरिक्त महाप्रबंधक का फेडरेशन ने किया स्वागत- भारत संपर्क
अतिरिक्त महाप्रबंधक का फेडरेशन ने किया स्वागत
कोरबा। विद्युत कंपनी के कर्मचारियों, पेंशनरों के लिए कम्पनी द्वारा लागू की गई कैशलेस चिकित्सा योजना और विद्युत उपभोक्ताओं की सुविधा हेतु मोर बिजली ऐप विकसित करने के विशिष्ट कार्य के लिए सम्मानित अधिकारी विनोद अग्रवाल, अतिरिक्त महाप्रबंधक, ट्रांसमिशन कंपनी का उनके रायपुर स्थित कार्यालय में फेडरेशन 01के प्रांतीय अध्यक्ष सुरेन्द्र शुक्ला व महामंत्री आरसी चेट्टी के नेतृत्व में संगठन प्रतिनिधियों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनन्दन किया। कर्मियों, पेंशनरों के लिए लागू की गई कैशलेस चिकित्सा योजना के सफल क्रियान्वन के लिए बधाई व शुभकामनाएं दीं। ज्ञात हो कि विनोद अग्रवाल को मध्यप्रदेश विद्युत मंडल के समय 1998 में उच्च दाब उपभोक्ताओं की बिलिंग के सॉफ्टवेयर में हो रही त्रुटियों को ठीक कर लाखों रुपए के अतिरिक्त राजस्व की वसूली हेतु और 2018 में छत्तीसगढ़ राज्य के पावर ग्रिड में लगभग 135 करोड़ के मूल्य की 43 करोड़ यूनिट बिजली मुफ्त में लाने के लिए भी पुरस्कृत किया गया है। विनोद अग्रवाल ने संगठन प्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कैशलेस चिकित्सा की इस महत्त्वपूर्ण योजना में संगठन द्वारा दिए गए आवश्यक सुझावों के प्रति धन्यवाद दिया और इस योजना को और अधिक प्रभावी बनाने भविष्य में भी महत्वपूर्ण सुझाव देने का अनुरोध किया। जिस पर महामंत्री आरसी चेट्टी ने उन्हें आश्वस्त किया कि संगठन की ओर से कैशलेस चिकित्सा योजना को प्रभावी बनाने प्रबंधन को हरसंभव सहयोग किया जाएगा। इस अवसर पर संगठन प्रतिनिधियों में प्रांतीय अध्यक्ष सुरेन्द्र शुक्ला व महासचिव आरसी चेट्टी के साथ, महेन्द्र तिवारी, प्रांतीय प्रचार सचिव पवन दास, प्रांतीय जोनल सचिव मनोज वर्मा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।