शादी में ढोल पर बैठकर डांस करने का हुआ मन, 5 सेकेंड बाद लागू हुआ ग्रेविटी का नियम


ट्रेंड को फॉलो करना पड़ा भारी Image Credit source: Instagram
शादियों में हमेशा एक अलग लेवल की मस्ती देखने को मिलती है और जब कभी इनसे जुड़े वीडियो इंटरनेट पर आते हैं तो वह फौरन ही वायरल हो जाते हैं. ये वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें ना सिर्फ लोगों द्वारा देखा जाता है बल्कि जमकर एकदूसरे के साथ शेयर भी किया जाता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों चर्चा में है. जहां दो भइयों ने ट्रेंड को फॉलो करने के चक्कर में ढोल वाले भईया का तगड़ा नुकसान और अपनी बेइज्जती करवा ली.
पिछले कई दिनों से एक ट्रेंड काफी ज्यादा फॉलो किया जा रहा है. जहां लोग शादी में नाचते-नाचते अचानक ही ढोल पर आकर बैठ जाते हैं और अपनी खुशी जाहिर करने लगते हैं. हालांकि कई बार ट्रेंड फॉलो करना लोगों को महंगा भी पड़ जाता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है. जिसमें एक लड़का ढोल पर बैठने की जिद करने लगता है और फिर वह ढोल पर बैठकर जैसे ही डांस करना शुरू करता है, उसके साथ यहां खेल हो जाता है.
यहां देखिए वीडियो
वीडियो में आप देख सकते हैं कि बड़ा भाई मजे से ढोल बजाता हुआ नजर आ रहा है और छोटा भाई उसके ऊपर बैठने की इच्छा जताता है. जिसके बाद भाई मान जाता है और जब वह ढोल पर बैठकर नाचने लगता है. क्लिप में लड़के को ढोल पर बैठकर डांस करते देख उसके घर वाले भी काफी खुश हो जाते है, लेकिन 5 सेकंड के अंदर ही अचानक ढोल का फंदा टूट जाता है और वो सीधा जमीन पर गिर पड़ता है.
इस वीडियो को इंस्टा पर rohanbhandaari नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे 3 लाख से ज्यादा लाइक कर चुके हैं और करोड़ों लोग देख चुके हैं. इसके साथ ही लोग इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ भईया और कर लो ट्रेंड फॉलो यही होगा तुम लोगों के साथ.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ अपनी जिद्द के चक्कर में बेचारे ढोलवाले का तगड़ा नुकसान कर दिया.’ एक अन्य ने लिखा, ‘ अब ये जीवनभर ढोलवले से दूर रहेगा.’