महिला चिकित्सक हुई साइबर फ्रॉड का शिकार , सीनियर डॉक्टर के…- भारत संपर्क

बिलासपुर पुलिस ने कुछ दिन पहले चेतना अभियान 2.0 चलाया, जिसके तहत साइबर अपराध को लेकर लोगों को जानकारी दी गई। अफसोस कि फिर भी लोग आसानी से साइबर ठगो के शिकार हो रहे हैं। खेद का विषय यह है कि इनमें से अधिकांश तो उच्च शिक्षित भी है। कोतवाली थाना क्षेत्र की महिला चिकित्सक ऐसे ही धोखेबाजों का शिकार हो गई। उनके मोबाइल पर उनके सीनियर के नाम से मैसेज आया कि उन्हें ₹3,0000 की जरूरत है। महिला चिकित्सक ने बिना किसी पड़ताल के अपने सीनियर को ₹30,000 ट्रांसफर कर दिए । कुछ देर बाद उन्हें वापस ₹30,000 मांगने वाला मैसेज आया तो उन्हें संदेह हुआ। इस पर उन्होंने अपने सीनियर डॉक्टर से बातचीत की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ, जिसके बाद इसकी शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश कर रही है।
error: Content is protected !!