महिला डॉक्टर के हीरा जड़ित सोने के कंगन चुराने वाली नौकरानी…- भारत संपर्क

0
महिला डॉक्टर के हीरा जड़ित सोने के कंगन चुराने वाली नौकरानी…- भारत संपर्क

बिलासपुर के मित्र विहार कॉलोनी में रहने वाली डॉक्टर रिया मखीजा की बेश कीमती कंगन चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें नौकरानी और कंगन खरीदने वाले भी शामिल हैं।
मशहूर नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ललित माखीजा की पत्नी डॉक्टर रिया मखीजा 9 जनवरी से 12 जनवरी के बीच घर से बाहर थी। इस दौरान उनके घर में काम करने वाली तेलीपारा सरजू बगीचा निवासी हेमा ध्रुव उर्फ खुशी ने अलमारी के दराज में रखे दो नग हीरा जड़ी सोने का कंगन चोरी कर लिया था, जिसकी कीमत 3 लाख रुपए से अधिक की बताई गई।
जब इन कंगनों की तलाश डॉक्टर रिया ने की तो उन्हें कंगन नहीं मिले। शक होने पर उन्होंने हेमा से पूछताछ की तो हेमा ने साफ मना कर दिया। इसकी शिकायत तारबाहर थाने में की गई। पुलिस ने भी हेमा ध्रुव से पूछताछ किया। पहले तो हेमा पुलिस को गुमराह करती रही लेकिन बारीकी से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसने ही डॉक्टर रिया माखीजा के कमरे से हीरा जड़ित सोने के कंगन चुराए थे। इसके बाद उसने करुणा राजपूत और प्रीति राजपूत को एक-एक कंगन गिरवी रखने और बेचने के लिए दिया था। करुणा राजपूत ने एक कंगन सदर बाजार स्थित संतोषी ज्वेलर्स के दुकान में 65000 में गिरवी रखा था तो वहीं प्रीति राजपूत ने दूसरा कंगन मुंगेली के राजकुमार जैन को ₹40,000 में बेच दिया था। पुलिस ने हेमा ध्रुव के अलावा कंगन बेचने में उसका साथ देने वाली करुणा राजपूत और प्रीति सिंह राजपूत को भी गिरफ्तार किया है, साथ ही चोरी का सामान खरीदने वाले मयंक कोटडिया और विजय कुमार गांधी को भी पुलिस ने पकड़ लिया है।


Post Views: 5

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025 के 8 युवा स्टार, जिन्हें माना जा रहा क्रिकेट का फ्यूचर – भारत संपर्क| बर्खास्तगी, डिमोशन या बदला जाएगा कैडर… IAS अभिषेक प्रकाश को कौन सा ‘वृहद … – भारत संपर्क| नशीली आंखों वाली वो तवायफ, पटना के नवाबों से लेकर अंग्रेज भी थे खूबसूरती पर…| भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) रायपुर के निदेशक रामकुमार काकानी ने आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय… – भारत संपर्क न्यूज़ …| बालको की महिला कर्मचारियों को खनन क्षेत्र में उत्कृष्ट…- भारत संपर्क