वाराणसी: काल भैरव मंदिर में महिला इनफ्लुएंसर ने मनाया बर्थडे, केक काटने का … – भारत संपर्क
वाराणसी के काल भैरव मंदिर के अंदर केक काटने का एक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो 39 सेकंड की है, जिसमें एक महिला मंदिर के अंदर केक काट काटती हुई नजर आ रही है. वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने अपनी आपत्ति जाहिर कर है. वहीं, काशी विद्वत परिषद ने भी इस वीडियो पर अपना एतराज जताया है. केक काटने के दौरान काल भैरव मंदिर में मौजूद महंत को विद्वत परिषद नोटिस भेजने की तैयारी कर रहा है.
काल भैरव मंदिर से महिला सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में महिला को मंदिर के अंदर केक काटते हुए देखा जा सकता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. गर्भगृह में केक काटने की वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने इसपर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है. बताया जा रहा है कि बीते शुक्रवार को महिला अपना जन्मदिन के लिए बाबा काल भैरव मंदिर पहुंची थी.
गर्भगृह में महिला ने काटा केक
मंदिर में पहुंचने के बाद महिला ने पहले पूजा की थी और बाद में केक काटा था. इस दौरान महिला ने अपनी वीडियो भी बनवाई थी, जो कि आज के समय में सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. हैरान की बात यह है कि मंदिर के महंत और जिम्मेदार लोगों ने महिला को केक काटने से नहीं रोका. 39 सेकंड के वायरल वीडियो में महिला काल भैरव मंदिर जाते हुए, गर्भगृह के सामने केक काटते और फिर मंदिर से वापस आते दिखाई दे रही है.
ये भी पढ़ें
लोगों ने जाहिर की नाराजगी
इस वीडियो के वायरल होते ही लोगों और श्रद्धालुओं ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. उनका कहना है कि काशी के कोतवाल के सामने ऐसी हरकत करना बेहद दुख की बात है. काल भैरव मंदिर के गर्भगृह के सामने जब ये घटना हुई तब मंदिर के पुजारी भी वहां थे. अब मंदिर के महंत ये कह रहे हैं कि उन लोगों को केक काटने और वीडियो बनाने से मना किया गया था, लेकिन वो नही माने थे.
महंत को नोटिस भेजने की तैयारी कर रहा विद्वत परिषद
काशी विद्वत परिषद ने मामले को गंभीरता से लिया है और इसे शास्त्रीय विधान के प्रतिकूल बताया है. विद्वत परिषद के महामंत्री राम नारायण द्विवेदी काल भैरव मंदिर के उस महंत को नोटिस भेजने जा रहा है, जो उस समय मंदिर में था. मंदिर प्रशासन अब मंदिर में वीडियो बनाने और फोटो खींचने को प्रतिबंधित करने की बात कर रहा है.