महिला कराटे प्रशिक्षक आरती साहू का शास. उच्च. मा. विद्यालय…- भारत संपर्क

राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर के आदेशानुसार सत्र 2023 24 में समस्त शासकीय स्कूल के छात्राओं को महारानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा योजना के तहत कराटे प्रशिक्षण दिया जा रहा है ! छत्तीसगढ़ शासन की ओर से बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु प्रशासन द्वारा नियमित प्रयास किया जा रहा है! उक्त योजना के अन्तर्गत विकास खण्ड बिल्हा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लगरा की छात्राओं द्वारा प्रशिक्षण पूर्ण होने पर कराटे प्रशिक्षक आरती साहू का सम्मान कर उपहार भेंट किया गया तथा कराटे कोच आरती साहू ने भी बच्चो एवं स्कूल शिक्षको को स्मृति के रूप में उपहार भेट किया ! 90 दिवस का आत्मरक्षा प्रशिक्षण सम्पन्न होने पर समापन समारोह का कार्यक्रम किया गया ।

उपरोक्त योजना में प्रशिक्षण संपन्न होने पर लाभार्थी छात्राएं एवं स्कूल प्राचार्या आदरणीया श्रीमती इंदुबाला ठाकुर सहित सभी शिक्षकगण श्रीमती सीमा द्विवेदी, श्रीमती अनुपमा जायसवाल, श्री धनंजय कुंभकार, श्रीमती नियतिसंत, श्रीमती रमा पटेल, श्रीमती सुनीता वस्त्रकार एवं श्री राकेश कुमार तथा मुख्य कराटे कोच राजेश सारथी ने लाभार्थी छात्राओं एवं प्रशिक्षक को आशीर्वाद प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ बधाई दी ! तथा आगामी शासन के महत्वपूर्ण एवं अभूतपूर्व योजना के लिए महंत और लगन को देखते हुए हृदय से आमंत्रण देकर प्रोत्साहित किया !