त्योहार बीता, अब हो रही वापसी ट्रेनों में नो बर्थ की स्थिति – भारत संपर्क

0

त्योहार बीता, अब हो रही वापसी ट्रेनों में नो बर्थ की स्थिति

कोरबा। पहले होली में घर जाने के लिए विगत 15 दिनों से रेलवे स्टेशन में यात्री की भीड़ लगी हुई थी, लेकिन अब त्योहार बितते ही वापसी की ट्रेनों में भीड़ नजर आने लगी है। ऐसे में अब सप्ताह भर तक ट्रेनों में शीट मिलना मुश्किल है। इससे जनरल कोच में इन दिनों पैर रखने की जगह नहीं मिल पा रही है। कोरबा जिला औद्योगिक हब होने के कारण यहां दिगर प्रांत से बड़ी संख्या में लोग आकर काम करते हैं, लेकिन त्यौहारी सीजन आते ही सभी लोग अपने परिवार के साथ त्यौहार बनाने 15 दिन पहले से ही जाने की तैयारी जुट जाते हैं। होली के दो दिन पहले तक ट्रेनों में जाने वालों की संख्या काफी बढ़ गई थी। इससे बर्थ मिलना मुश्किल हो गया था। वहीं कुछ लोग तो पहले से टिकट बुक करा चुके थे, जो अपने निर्धारित समय से घर जाने के लिए निकल गए, लेकिन यात्रियों की संख्या अधिक होने के कारण उनको भी परेशानी का सामना करना पड़ा। अब त्योहार बितते ही वापस लौटने लगे हैं। रेलवे स्टेशन में सुबह से ही यात्रियों की भीड़ लग रही है। इस दौरान ट्रेन आती है, वैसे ही चढऩे व उतरने वालों की संख्या अधिक होने के कारण धक्का-मुक्की की स्थिति निर्मित हो रही है। साथ ही स्थानीय लोग भी कमाने-खाने के लिए होली के बाद निकलते हैं, जिससे अब ट्रेन पहुंचने पर जितने लोग उतर रहे हैं, उससे ज्यादा चढ़ भी रहे हैं। इससे जनरल बोगी तो इन दिनों ठसाठस भरा नजर आ रहा था। इन दिनों यात्रियों की संख्या अधिक होने के कारण ट्रेनों में सीट नहीं मिल पा रहा है। साथ ही कई यात्री माहभर पहले से ही टिकट कराए थे, लेकिन उसके बाद भी सीट कंफर्म नहीं होने की स्थिति में या तो स्लीपर का टिकट बनवाकर सफर कर रहे हैं, या जनरल बोगी में धक्का खाते सफर कर रहे हैं। जिससे सबसे ज्यादा समस्या महिलाओं व बच्चों को हो रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*big breaking:-जंगल में मिले हड्डी के टुकड़ों से खुली लापता युवक के जघन्य…- भारत संपर्क| प्रेमानंद महाराज की फिर बिगड़ी तबीयत! रात की पदयात्रा में नहीं आए, निराश हो… – भारत संपर्क| बिहार में बुनकरों को बड़ी सौगात… बिजली सब्सिडी से क्लस्टर विकास तक कई…| वरिष्ठ अधिवक्ता मानसिंह यादव प्रत्यापन प्रमाण पत्र सम्मानित- भारत संपर्क| पारदर्शिता, संवाद और समाधान की नई पहल — भारत संपर्क