मंगेतर ने दिया धोखा तो बिना दूल्हे के रचाई शादी, हनीमून ट्रिप पर भी गई लड़की – Hindi…

0
मंगेतर ने दिया धोखा तो बिना दूल्हे के रचाई शादी, हनीमून ट्रिप पर भी गई लड़की – Hindi…
मंगेतर ने दिया धोखा तो बिना दूल्हे के रचाई शादी, हनीमून ट्रिप पर भी गई लड़की

शादी से ऐन पहले हो गया ब्रेकअप (सांकेतिक तस्वीर)Image Credit source: Unsplash

शादियां तो आपने कई देखी होंगी, लेकिन बिना दूल्हे की शादी होते देखी है कभी? शायद ही देखी होगी. हाल ही में ब्रिटेन में एक ऐसी ही अनोखी ‘शादी’ हुई, जिसमें दूल्हा नहीं था. दरअसल, लड़की को शादी से ऐन पहले पता चला कि उसका मंगेतर उसे चीट कर रहा है. फिर क्या था. लड़की ने शादी तोड़ दी, पर वेडिंग इवेंट और हनीमून ट्रिप कैंसिल नहीं की और इस पर तकरीबन 38 लाख खर्च कर डाले.

द सन की रिपोर्ट के अनुसार, यह अजीबोगरीब ‘शादी’ नॉटिंघमशायर के मैन्सफील्ड में हुई. 31 वर्षीय लिंडसे स्लेटर और उनका एक्स मंगेतर एक-दूसरे को पिछले 12 साल से डेट कर रहे थे. दोनों ने साल 2020 में सगाई की थी और इसी महीने यानि 17 अगस्त को शादी के पवित्र बंधन में बंधने वाले थे. लेकिन उससे पहले ही ब्रेकअप हो गया, क्योंकि लिंडसे को मंगेतर के अफेयर के बारे में पता चल गया था और लड़के ने कबूल भी लिया कि वह किसी और से प्यार करता है.

इस घटना से लिंडसे बुरी तरह टूट गईं. वह सारे इवेंट कैंसिल करने वाली थीं, लेकिन फिर उन्होंने बिना दूल्हे की अनोखी शादी करने और इस दिन को ‘फ्रीडम डे’ के तौर पर सेलिब्रेट करने का फैसला लिया. रिपोर्ट के अनुसार, शादी और हनीमून ट्रिप की तैयारियों में 46 हजार डॉलर (38 लाख रुपये से अधिक) खर्च हुए थे, जिसे लिंडसे ने बेकार न जाने देने के लिए अपने परिवार और दोस्तों संग सेलिब्रेट करने की योजना बनाई. इसमें उनकी बहन बेथ ने भी मदद की.

ये भी पढ़ें

इसके बाद लिंडसे ने सभी मेहमानों को अपनी शादी टूटने की जानकारी दी और कहा कि वह अब उनके ‘फ्रीडम पार्टी’ का हिस्सा बन सकते हैं. बिना दूल्हे की शादी पार्टी में लगभग 70 मेहमानों ने शिरकत की, जिसमें खाने-पीने के साथ नाच-गाकर जश्न मनाया गया. इसके बाद लिंडसे अपनी एक महिला दोस्त के साथ सात दिन की हनीमून ट्रिप पर ग्रीस भी गईं.

पेशे से वकील लिंडसे का कहना है कि वह खुश हैं कि उन्होंने यह फैसला लिया. इसके साथ ही उन्होंने उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया, जो उनकी मुश्किल घड़ी में भी दीवार की तरह उनके साथ खड़े रहे. हालांकि, इस तरह का निर्णय लेना आसान नहीं होता, लेकिन लिंडसे ने दिखाया कि जीवन में जब हम कठिन परिस्थितियों का सामना करते हैं, तो हमें अपनी खुशी और सशक्तता को प्राथमिकता देनी चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कानपुर में खुला हुआ अनोखा टाइम बैंक… पैसे से नहीं, समय का होगा लेन-देन, जानें क्या…| भाजपा जिला ग्रामीण की कार्यकारिणी घोषित, 103 सदस्यों को मिली…- भारत संपर्क| अब OTT पर आई राजकुमार राव की गैंग्सटर फिल्म Maalik, बॉक्स ऑफिस पर बुरा रहा था… – भारत संपर्क| रनिंग रूम में हादसा टला, गिरते पंखे से मच्छरदानी ने बचाई…- भारत संपर्क| ’15 लाख दे नहीं तो रेप केस में फंसा दूंगी…’, दो महीने से घर के बाहर कर रह… – भारत संपर्क