मुरादाबाद: कपड़ों के 5 गोदामों में लगी भीषण आग, कई किलोमीटर दूर से दिखी आग … – भारत संपर्क

0
मुरादाबाद: कपड़ों के 5 गोदामों में लगी भीषण आग, कई किलोमीटर दूर से दिखी आग … – भारत संपर्क

मुरादाबाद में कपड़े के गोदामों में लगी आग
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के भोजपुर थाना क्षेत्र के रानी नागल गांव में सोमवार की रात एक बड़े अग्निकांड से हड़कंप मच गया. यहां पुराने कपड़ों के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई. जिसने देखते ही देखते आसपास के कई अन्य गोदामों को भी अपनी चपेट में ले लिया. शुरुआती जानकारी के अनुसार लगभग पांच गोदामों में आग फैल गई है.
रानी नागल इलाके में करीब 100 से ज्यादा गोदाम हैं जिनमें पुराने कपड़ों से दरी बनाने का काम किया जाता है. इन गोदामों में मजदूर काम करने के बाद रात में यहीं सोते भी हैं. सोमवार रात करीब 8 बजे एक गोदाम से अचानक धुआं उठता दिखाई दिया. लोगों ने तुरंत पानी डालने की कोशिश की लेकिन हवा तेज होने के कारण आग ने तेजी से कई गोदामों को अपनी गिरफ्त में ले लिया.

घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. मौके पर तुरंत लगभग एक दर्जन दमकल गाड़ियां भेजी गईं और 30 से ज्यादा फायरकर्मी आग बुझाने में जुट गए. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि काफी दूर से दिखाई दे रही थीं. साथ ही यह खतरा भी बढ़ गया था कि आग पास के रिहायशी इलाकों तक न पहुंच जाए क्योंकि करीब 150 से 200 घर आसपास ही स्थित हैं.
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन और पुलिस ने आसपास के लोगों को उनके घरों से सुरक्षित स्थानों की ओर भेजा. फिलहाल दमकल विभाग की टीमें लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं और स्थिति धीरे-धीरे नियंत्रण में आ रही है.
सौभाग्य से अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हालांकि नुकसान का आंकलन अभी किया जा रहा है. प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं कि आग कैसे लगी और क्या सुरक्षा के पर्याप्त उपाय थे या नहीं. फिलहाल गांव में अभी भी दहशत का माहौल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रिंकू सिंह शतक के बाद फ्लॉप, टीम को मिली करारी हार, 9 छक्के जड़कर इस कप्तान… – भारत संपर्क| Ganesh Chaturthi 2025: इन 5 अलग-अलग तरीकों से बनाएं बप्पा के फेवरेट मोदक, नोट…| तीजा-पोरा के पारंपरिक रंग में सराबोर होगी राजधानी, रायपुर के…- भारत संपर्क| एक छोटी सी गलती और वीजा हो जाएगा रद्द….अमेरिका में पढ़ रहे पाकिस्तानी छात्रों में… – भारत संपर्क| परसाई स्मृति पर प्रलेस और प्रेस क्लब का आयोजन — भारत संपर्क