मुरादाबाद: कपड़ों के 5 गोदामों में लगी भीषण आग, कई किलोमीटर दूर से दिखी आग … – भारत संपर्क

0
मुरादाबाद: कपड़ों के 5 गोदामों में लगी भीषण आग, कई किलोमीटर दूर से दिखी आग … – भारत संपर्क

मुरादाबाद में कपड़े के गोदामों में लगी आग
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के भोजपुर थाना क्षेत्र के रानी नागल गांव में सोमवार की रात एक बड़े अग्निकांड से हड़कंप मच गया. यहां पुराने कपड़ों के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई. जिसने देखते ही देखते आसपास के कई अन्य गोदामों को भी अपनी चपेट में ले लिया. शुरुआती जानकारी के अनुसार लगभग पांच गोदामों में आग फैल गई है.
रानी नागल इलाके में करीब 100 से ज्यादा गोदाम हैं जिनमें पुराने कपड़ों से दरी बनाने का काम किया जाता है. इन गोदामों में मजदूर काम करने के बाद रात में यहीं सोते भी हैं. सोमवार रात करीब 8 बजे एक गोदाम से अचानक धुआं उठता दिखाई दिया. लोगों ने तुरंत पानी डालने की कोशिश की लेकिन हवा तेज होने के कारण आग ने तेजी से कई गोदामों को अपनी गिरफ्त में ले लिया.

घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. मौके पर तुरंत लगभग एक दर्जन दमकल गाड़ियां भेजी गईं और 30 से ज्यादा फायरकर्मी आग बुझाने में जुट गए. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि काफी दूर से दिखाई दे रही थीं. साथ ही यह खतरा भी बढ़ गया था कि आग पास के रिहायशी इलाकों तक न पहुंच जाए क्योंकि करीब 150 से 200 घर आसपास ही स्थित हैं.
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन और पुलिस ने आसपास के लोगों को उनके घरों से सुरक्षित स्थानों की ओर भेजा. फिलहाल दमकल विभाग की टीमें लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं और स्थिति धीरे-धीरे नियंत्रण में आ रही है.
सौभाग्य से अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हालांकि नुकसान का आंकलन अभी किया जा रहा है. प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं कि आग कैसे लगी और क्या सुरक्षा के पर्याप्त उपाय थे या नहीं. फिलहाल गांव में अभी भी दहशत का माहौल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री साय से रजक समाज के प्रतिनिधि मंडल ने की सौजन्य भेंट, राज्य स्तरीय युवा सम्मेलन में… – भारत संपर्क न्यूज़ …| ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के इन चमकते सितारों ने दुनिया को कहा अलविदा, अब कभी… – भारत संपर्क| 152 काल्पनिक मकानों के कल्पनाकार आखिर कब होंगे बेनकाब, सूची…- भारत संपर्क| जंग लड़ने के लिए बावले हो रहे ईरानी, हथियार से ज्यादा इन 3 ऐप से डरते हैं खामेनेई के… – भारत संपर्क| सरकार की चेतावनी, अकाउंट खाली कर सकता है ये फर्जी ट्रेडिंग ऐप – भारत संपर्क