Sainik School प्रवेश परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी, जानें कब घोषित होगा रिजल्ट |…
AISSEE 2024 रिजल्ट जल्द ही घोषित किया जाएगा. Image Credit source: file photo
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2024 की फाइनल आसंर-की जारी कर दी है. परीक्षा में शामिल कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर जाकर फाइनल आंसर-की चेक कर सकते हैं. सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का आयोजन देश भर में निर्धारित केंद्रों पर 28 जनवरी 2024 को किया गया था. प्रवेश परीक्षा का आयोजन कक्षा 6 और 9वीं में एडमिशन के लिए किया गया था.
अब जल्द ही रिजल्ट भी घोषित किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नतीजे 20 मार्च के पहले घोषित किया जा सकते हैं. हालांकि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से परिणाम घोषित करने की आधिकारिक डेट नहीं जारी की गई है. कक्षा 6 में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा 28 जनवरी को दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित की गई थी. वहीं कक्षा 9वीं में दाखिले के लिए परीक्षा का आयोजन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक किया गया था.
ये भी पढ़ें – कितनी हो सकती है इस बार NEET UG 2024 की कट ऑफ?
AISSEE 2024 आंसर-की कैसे करें चेक?
- आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाएं.
- होम पेज पर AISSEE 2024 फाइनल आंसर-की के लिंक पर क्लिक करें.
- आंसर-की एक पीडीएफ के रूप में आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.
- अब चेक करें और डाउनलोड करें.
AISSEE परीक्षा हर वर्ष कक्षा 6 और 9वीं एडमिशन के लिए आयोजि की जाती है. मौजूदा समय में देश भर में 33 सैनिक स्कूल हैं. रक्षा मंत्रालय ने 19 नए सैनिक स्कूलों को मंजूरी दे दी है और इन स्कूलों में कक्षा 6 में दाखिला प्रवेश परीक्षा के जरिए किया जाएगा.
प्रवेश परीक्षा का आयोजन पेन पेपर मोड में किया गया था. एग्जाम बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए थे और परीक्षा का आयोजन ओएमआर शीट पर हुआ था. कक्षा 6 के लिए 300 अंकों के कुल 125 प्रश्न पूछे गए थे. वहीं कक्षा 9वीं प्रवेश परीक्षा में 400 नंबरों के कुल 150 प्रश्न पूछे गए थे. एग्जाम में माइनस मार्किंग नहीं लागू की गई थी. परीक्षा का आयोजन 13 भाषाओं- अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में किया गया था.