आखिरकार यह सुनकर खुशी हुई कि… RCB की जीत पर पूर्व मालिक विजय माल्या का पो… – भारत संपर्क

0
आखिरकार यह सुनकर खुशी हुई कि… RCB की जीत पर पूर्व मालिक विजय माल्या का पो… – भारत संपर्क

RCB की जीत पूर्व मालिक विजय माल्या का पोस्ट वायरल. (फोटो- Pti)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने आईपीएल 2025 की शुरुआत जीत के साथ की. सीजन के पहले मैच में उसका सामना डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स से उसी के घर में हुआ. जहां रजता पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी ने एकतरफा अंदाज में 7 विकेट से बाजी मारी. इस मुकाबले की खास बात ये रही कि आरसीबी के गेंदबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया, जो इस टीम की बड़ी कमजोरी मानी जाती है. लेकिन इस बार ऐसा देखने को नहीं मिला. आरसीबी इस धमाकेदार जीत पर टीम के पूर्व मालिक विजय माल्या ने जमकर तारीफ की.
RCB की जीत पर पूर्व मालिक का पोस्ट वायरल
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व मालिक विजय माल्या ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके टीम की तारीफ में कसीदे पढ़े. उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘कोलकाता नाइट राइडर्स पर शानदार जीत के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को बधाई. यह सुनकर खुशी हुई कि कमेंटेटर्स ने आखिरकार कहा कि आरसीबी ने अच्छी गेंदबाजी की. बल्लेबाजी लाइनअप अपने आप में बहुत कुछ कहती है.’ विजय माल्या का ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

Congratulations to RCB for the emphatic win over KKR. Glad to hear the commentators finally say that RCB bowled well. The batting line up speaks for itself.
— Vijay Mallya (@TheVijayMallya) March 22, 2025

आरसीबी ने एकतरफा अंदाज में जीता मैच
इस मुकाबले में आरसीबी के कप्तान रजता पाटीदार में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. जो सही साबित हुआ. हालांकि केकेआर ने मुकाबले की शुरुआत काफी अच्छी की थी और 10 ओवर में ही 107 रन बना लिए थे. सुनील नरेन और अजिंक्य रहाणे ने दूसरे विकेट के लिए 55 गेंदों में 103 रनों की साझेदारी भी की. लेकिन इसके बाद आरसीबी की ओर से कमाल की वापसी देखने को मिली. आरसीबी के लिए क्रुणाल पंड्या ने तीन जबकि जोश हेजलवुड ने दो विकेट लेते हुए केकेआर की पारी को 20 ओवर में 174 रन पर ही रोक दिया.
इसके बाद फिल सॉल्ट और विराट कोहली की जोड़ी ने रन रेज में पहले ही ओवर से अपनी टीम को हावी रखा. दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 8.3 ओवर में ही 95 रन जोड़ दिए. इस दौरान फिल सॉल्ट ने 25 गेंदों में अर्धशतक पूरा करते हुए 56 रनों की पारी खेली. वहीं, विराट कोहली 59 रन बनाकर नाबाद रहे. उनके अलावा कप्तान जत पाटीदार 16 गेंदों में 34 रन बनाकर मुकाबला एकतरफा कर दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

करियर में चाहिए ऊंची उड़ान तो IIT से घर बैठे करें ये 5 कोर्स, फीस भी नहीं लगेगी| स्किन के लिए किस तरह फायदेमंद है अदरक? गर्मियों में रोजाना कितना खाएं| करोड़ों की ब्लैकमनी और 10 प्रतिशत कमीशन, बेंगलुरू के कारोबारी का लखनऊ में अ… – भारत संपर्क| रिश्वतखोरी पर CBI का एक्शन, 15 लाख घूस लेते पकड़ा गया NHAI का GM| VIRAL: भड़के हाथी ने कर दिया अटैक, शख्स ने चलाया ऐसा ‘जादू’, हाथ देखते ही उल्टे पांव…