ध्वजारोहण के लिए बिलासपुर पहुंचे वित्त मंत्री ओपी चौधरी से…- भारत संपर्क

0
ध्वजारोहण के लिए बिलासपुर पहुंचे वित्त मंत्री ओपी चौधरी से…- भारत संपर्क

बिलासपुर: गणतंत्र दिवस समारोह में झंडा फहराने के लिए बिलासपुर आए वित्त मंत्री ओपी चौधरी से सर्किट हाउस में वरिष्ठ भाजपा नेताओं वी रामाराव और रामदेव कुमावत ने सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान संगठन और आगामी चुनावों को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की गई।

वित्त मंत्री ने बताया कि राज्य में रजिस्ट्री प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए एक नया सॉफ्टवेयर लाया जा रहा है, जिससे फर्जी रजिस्ट्री की समस्या समाप्त होगी। इसके तहत एक बार जो जमीन बिकेगी, उसकी फिर से दुबारा रजिस्ट्री नहीं हो सकेगी। वीजा कंपनी इस सॉफ्टवेयर को विकसित कर रही है, और रायपुर में एक सेंट्रलाइज रजिस्ट्री ऑफिस भी बनाया जाएगा। हालांकि बिलासपुर और अन्य शहरों में मौजूदा रजिस्ट्री ऑफिस पहले की तरह काम करते रहेंगे।

वित्त मंत्री ने प्रदेश में नए हाउसिंग प्रोजेक्ट्स पर भी जामकारी देते हुए कहा कि जल्द ही राज्यभर में मध्यम वर्ग के लिए हाउसिंग योजनाएं शुरू की जाएंगी। साथ ही, प्रदेश की बड़ी योजना ‘मेडिसिटी’ को लेकर भी उन्होंने अहम जानकारी दी, जिसमें राष्ट्रीय स्तर के बड़े अस्पताल खोले जाएंगे और रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।

शहरी ट्रैफिक समस्याओं को देखते हुए वित्त मंत्री ने ओवरब्रिज बनाने और शहरों में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में जल्द ही घोषणाएं हो सकती है और यह घोषणाएं प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण कदम साबित होंगी। इस दौरान प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने भाजपा नेता वी रामा राव के साथ आत्मीय मुलाकात करते हुए बिलासपुर, कोरबा समेत प्रदेश की राजनीति पर लंबी चर्चा की।


Post Views: 13

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*”सनातन राष्ट्र शंखनाद महोत्सव” में प्रबल प्रताप सिंह जूदेव को “सनातन…- भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज अचानक पहुंचे अछोटी – भारत संपर्क न्यूज़ …| वट सावित्री पर हाथों में लगाएं ये ट्रेंडी मेहंदी के डिजाइन, मिलेगी खूब तारीफ| गूगल का सबसे बड़ा इवेंट शुरू…अब सर्च में मिलेगा AI मोड, Meet पर आएगा रियल टाइम… – भारत संपर्क| IPL 2025: अब नहीं खेलेंगे वैभव सूर्यवंशी, आंखों में थी नमी, रह गई ये कमी – भारत संपर्क