धमाकेदार होगी वित्त वर्ष 2025 की शुरुआत, कमाई कराने आ रहे…- भारत संपर्क

0
धमाकेदार होगी वित्त वर्ष 2025 की शुरुआत, कमाई कराने आ रहे…- भारत संपर्क
धमाकेदार होगी वित्त वर्ष 2025 की शुरुआत, कमाई कराने आ रहे…- भारत संपर्क
धमाकेदार होगी वित्त वर्ष 2025 की शुरुआत, कमाई कराने आ रहे हैं 8 IPO

अगले हफ्ते शेयर बाजार में धमाकेदार आईपीओ आने वाले हैं.

शेयर बाजार के लिहाज से वित्त वर्ष 2025 की शुरुआत धमाकेदार होने जा रही है. इस हफ्ते में दो 4 नहीं बल्कि 8 आईपीओ कमाई कराने के लिए आ रहे हैं. मौजूदा आईपीओ के दायरे में, रेडियोवाला आईपीओ और टीएसी इंफोसेक आईपीओ 2 अप्रैल को समाप्त होने वाले हैं. इस बीच, एसएमई सेगमेंट से यश ऑप्टिक्स एंड लेंस आईपीओ, जय कैलाश नमकीन आईपीओ और के2 इंफ्राजेन आईपीओ के लिए बोलियां 3 अप्रैल को समाप्त हो जाएंगी. एसएमई सेगमेंट से अलुविंड आर्किटेक्चरल आईपीओ और क्रिएटिव ग्राफिक्स सॉल्यूशंस इंडिया आईपीओ भी 4 अप्रैल को बंद होंगे.

प्राइमरी मार्केट 2024 में सबसे ज्यादा बिजी रहने वाला है. कई मेनबोर्ड और एसएमई आईपीओ आने वाले हैं. 2023 में, कुल मिलाकर 57 आईपीओ लॉन्च किए गए, जिसमें लगभग 49,437 करोड़ रुपए जुटाए गए. इस साल भी कई आईपीओ आने की उम्मीद की जा रही है. वहीं दूसरी ओर आम चुनाव से पहले निवेशक भी शेयर बाजार में निवेश के लिए उत्सुक दिखाई दे रहे हैं. नई कंपनियों के प्रति सेंटीमेंट भी काफी बेहतर हुआ है. बड़ी संख्या में इनोवेटिव आईपीओ कतार में हैं. भारत की मजबूत इकोनॉमिक ग्रोथ को ध्यान में रखते हुए, भारत में निवेश के दृष्टिकोण से अभी भी एक अच्छा स्थान है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर अगले हफ्ते कौन—कौन से आईपीओ मार्केट में आ रहे हैं.

अगले हफ्ते इन आईपीओ में निवेश का मौका

  1. भारती हेक्साकॉम आईपीओ : ये आईपीओ 3 अप्रैल, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होगा और 5 अप्रैल को बंद हो जाएगा. ये आईपीओ 4,275 करोड़ रुपए का बुक बिल्ड इश्यू है और पूरी तरह से ओएफएस बेस्ड है. आईपीओ का इश्यू प्राइस 542 से 570 रुपए प्रति शेयर निर्धारित किया गया है.
  2. रेडियोवाला आईपीओ : ये आईपीओ 27 मार्च, 2024 को ओपन हुआ था और 2 अप्रैल को बंद हो जाएगा. एसएमई आईपीओ 14.25 करोड़ रुपए का बुक बिल्ड इश्यू है. इसमें 18.75 लाख फ्रेश शेयर रखे गए हैं. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 72 से 76 रुपए प्रति शेयर रखा गया है.
  3. ये भी पढ़ें

  4. टीएसी इन्फोसेक आईपीओ : ये आईपीओ बोली 27 मार्च, 2024 को ओपन हुआ था और 2 अप्रैल, 2024 को बंद हो जाएगा. एसएमई आईपीओ 29.99 करोड़ रुपए का बुक बिल्ड इश्यू है. इसमें 28.3 लाख फ्रेश शेयर रखे हैं. इस आईपीओ प्राइस बैंड 100 से 106 रुपए रखा गया है.
  5. यश ऑप्टिक्स एंड लेंस आईपीओ : ये आईपीओ 27 मार्च को ओपन हुआ था और 3 अप्रैल, 2024 को बंद हो जाएगा. आईपीओ 53.15 करोड़ रुपए का बुक बिल्ड इश्यू है. इसमें 65.62 लाख फ्रेश शेयर रखे गए हैं. इसका प्राइस बैंक 75 से 81 रुपए प्रति शेयर निर्धारित किया गया है.
  6. जय कैलाश नमकीन आईपीओ : ये आईपीओ बोली 28 मार्च, 2024 को ओपन हुआ था और 3 अप्रैल को बंद हो जाएगा. ये 11.93 करोड़ रुपए का बुक बिल्ड इश्यू है और पूरी तरह से 16.34 लाख शेयरों का एक फ्रेश इश्यू है. प्राइस बैंड 70 से 73 रुपए प्रति शेयर निर्धारित किया गया है.
  7. K2 इन्फ्राजेन आईपीओ : आईपीओ 28 मार्च, 2024 को ओपन हुआ था और 3 अप्रैल, 2024 को बंद हो जाएगी. एसएमई आईपीओ 40.54 करोड़ रुपए का बुक बिल्ड इश्यू है और पूरी तरह से 34.07 लाख शेयरों का एक फ्रेश इश्यू है. K2 इंफ़्राजेन IPO का प्राइस बैंड 111 से 119 रुपए प्रति शेयर निर्धारित किया गया है.
  8. अलुविंड आर्किटेक्चरल आईपीओ : ये आईपीओ बोली 28 मार्च को ओपन हुआ था और 4 अप्रैल, 2024 को बंद हो जाएगा. एसएमई आईपीओ 29.70 करोड़ रुपए फिक्स्ड प्राइस इश्यू है और पूरी तरह से 66 लाख शेयरों का एक फ्रेश इश्यू है. आईपीओ का इश्यू प्राइस 45 प्रति शेयर तय किया गया है.
  9. क्रिएटिव ग्राफिक्स सॉल्यूशंस इंडिया आईपीओ : ये आईपीओ बोली 28 मार्च, 2024 को ओपन हुआ था और 4 अप्रैल, 2024 को बंद हो जाएगा. आईपीओ 54.40 करोड़ रुपए का बुक बिल्ड इश्यू है और पूरी तरह से 64 लाख शेयरों का एक फ्रेश इश्यू है. एसएमई आईपीओ का प्राइस बैंड 80 से 85 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bhopal: ‘छात्रों को मिलना है तो पहले थाने हो के आएं’… विश्वविद्यालय के कु… – भारत संपर्क| Rajasthan PTET Result 2024 जारी, यहां रोल नंबर से करें चेक | Rajasthan PTET…| Raigarh News: कोल इंडिया लिमिटेड की ‘निर्माण’ योजना से रायगढ़…- भारत संपर्क| चेतना अभियान में अब अंतरराष्ट्रीय संस्था UNICEF, CSJ और मंकी…- भारत संपर्क| *जनदर्शन:– झोलाछाप डॉक्टर के शिकार अनुज ने मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की…- भारत संपर्क