26 लाख 69 हजार के राशन की हेराफेरी, विक्रेता पर एफआईआर – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
26 लाख 69 हजार के राशन की हेराफेरी, विक्रेता पर एफआईआर – भारत संपर्क न्यूज़ …

रायगढ़, 6 अक्टूबर 2024/ कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में जिले के शासकीय उचित मूल्य दुकानों में हो रहे खाद्यान्न वितरण में अनियमितता की शिकायत पर खाद्य विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में खाद्य विभाग द्वारा जिले के दो शासकीय उचित मूल्य दुकान पर 26 लाख 69 हजार 587 रूपए के खाद्यान्न गबन के मामले पर विक्रेता जगदीश प्रसाद रौतिया उर्फ महेंद्र कुमार सिदार पर धारा 409 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

 

खाद्य अधिकारी खुमेश्वर सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा विकासखंड खरसिया के ग्राम पंचायत भैनापारा में संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान के विक्रेता जगदीश प्रसाद रौतिया उर्फ महेंद्र कुमार सिदार के द्वारा राशन वितरण में अनियमितता एवं खाद्यान्न चावल 264.60 क्विंटल, शक्कर 7.35 क्विंटल नमक 4.44 क्विंटल, चना 17.63 क्विंटल एवं इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन 1 नग जिसकी कुल राशि 11 लाख 81 हजार 398.72 रुपए होती है, उसका अपयोजन किया गया है। इसी प्रकार शासकीय उचित मूल्य दुकान गीधा में खाद्यान्न वितरण में अनियमितता करते हुए चावल 342.56 क्विंटल, शक्कर 9.47 क्विंटल, नमक 15.68 क्विंटल, चना 16.81 क्विंटल जिसकी कुल राशि 14 लाख 88 हजार 189.12 रुपए है। जिसका अपयोजन शासकीय उचित मूल्य दुकान के विक्रेता श्री जगदीश प्रसाद रौतिया उर्फ महेंद्र कुमार सिदार ने किया है।

जेसीआई रायगढ़ सिटी द्वारा स्कूली बच्चों के लिए कराया गया साइंस एग्जीबिशन
प्रयोगशाला तकनीशियन परीक्षा संपन्न, 4650 परीक्षार्थी रहे उपस्थित
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MP के हॉस्टल में सिलेंडर ब्लास्ट, धू-धू कर जले कमरे, 8 छात्र घायल एक का पैर… – भारत संपर्क| क्रिसमस पर बच्चों को दें ये गिफ्ट, देखते ही चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान| तो 2023 में ही मथियास बो की दुल्हनिया बन गई थीं तापसी पन्नू, एक साल तक क्यों… – भारत संपर्क| *बच्चों में जगाया गया बुजुर्गों की सेवा का भाव, डीपीएस प्रायमरी बालाजी में…- भारत संपर्क| Live मैच में दर्दनाक हादसा, एम्बुलेंस में मैदान से बाहर गया खिलाड़ी, फैंस क… – भारत संपर्क