पत्नी की खुदकुशी मामले में पति पर एफआईआर- भारत संपर्क
पत्नी की खुदकुशी मामले में पति पर एफआईआर
कोरबा। पत्नी की आत्महत्या मामले में पति पर एफआईआर दर्ज किया गया है। दादरखुर्द में रहने वाली महिला पूनम यादव ने खुदकुशी की थी। मामले में पुलिस ने उसके पति लहुरा यादव पर अपराध दर्ज कर लिया है। पूनम ने 20 अप्रैल की रात 11 बजे से लेकर 25 अप्रैल दोपहर 3 बजे के बीच खुदकुशी कर ली थी। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। परिवार ने घटना को लेकर पुलिस को जो बयान दिया है उसमें पता चला है कि लहुरा यादव पत्नी पूनम के साथ अक्सर मारपीट करता था। घर में छोटी-छोटी बातों को लेकर पूनम को प्रताडि़त करता था। इससे पूनम परेशान थी और इस वजह से उसने खुदकुशी कर ली। पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।