दहेज में मांगी बाइक, पति सहित तीन पर एफआईआर- भारत संपर्क
दहेज में मांगी बाइक, पति सहित तीन पर एफआईआर
कोरबा। बालकोनगर क्षेत्र अंतर्गत दहेज में बाइक मांगने का मामला सामने आया है। नवविवाहिता ने पति सहित तीन ससुरालियों पर केस दर्ज कराया है। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले में दहेज प्रताडऩा का अपराध दर्ज किया है। बेलगरी बस्ती में रहने वाली भारती जायसवाल की शादी इसी साल 20 फरवरी को मोहल्ले में रहने वाले अमित जायसवाल के साथ हुआ था।नवविवाहिता का आरोप है कि शादी के कुछ ही दिन बाद पति दहेज बाइक नहीं देने और अन्य सामान की गुणवत्ता पर सवाल उठाकर प्रताडि़त करने लगे। वहीं पिता से बाइक के एक लाख 20 हजार रुपए मांगकर लाने की बात कही। ताकि इसी रुपए से बाइक खरीद सके। महिला का आरोप है कि रुपए लाने से मना करने पर पति ने 22 मई को पति ने उसका गला दबाया और चार घंटे तक दरवाजा बंद करके रखा गया। इस दौरान समझाइश के बाद कुछ दिनों तक स्थिति ठीक रही। भारती ने बताया कि 17 अगस्त को फिर से उसके पति ने दहेज को लेकर प्रताडि़त किया और बाल पकडक़र मारपीट किया। प्रताडि़त होकर नवविवाहिता ने इसकी जानकारी परिवार को दी। परिवार के साथ थाना पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराई है।