रायपुर में TMC सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ एफआईआर, गृह…- भारत संपर्क

0
रायपुर में TMC सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ एफआईआर, गृह…- भारत संपर्क

रायपुर।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा एक नए विवाद में घिर गई हैं। माना कैंप थाना पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आरोप है कि मोइत्रा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेकर एक भड़काऊ और अपमानजनक टिप्पणी की, जिससे राजनीतिक और सामाजिक हलकों में भारी हलचल मच गई है।

शिकायत में क्या कहा गया?

यह शिकायत रायपुर निवासी गोपाल सामंतो द्वारा दर्ज कराई गई। उनकी ओर से लगाए गए आरोप के मुताबिक, महुआ मोइत्रा ने घुसपैठ के मुद्दे पर दिए गए अपने बयान में कहा कि “गृहमंत्री अमित शाह का गला काटकर उनका सिर टेबल पर रख देना चाहिए।” शिकायतकर्ता का कहना है कि सांसद का यह बयान लोकतांत्रिक संस्थाओं का अपमान करता है और समाज में नफरत व वैमनस्य फैलाने वाला है।

शिकायत में आगे कहा गया है कि—इस तरह का बयान राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए खतरा है। एक सांसद के मुंह से इतने उत्तेजक शब्द आना लोकतांत्रिक मर्यादा के खिलाफ है। इससे समाज में आक्रोश और अशांति भड़क सकती है।

एफआईआर दर्ज, जांच शुरू

शिकायत की गंभीरता को देखते हुए माना कैंप पुलिस ने महुआ मोइत्रा के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की विवेचना की जा रही है और कानूनी कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी।

महुआ मोइत्रा पहले भी विवादों में

महुआ मोइत्रा इससे पहले भी कई बार अपने बयानों और राजनीतिक रुख को लेकर सुर्खियों में रही हैं। हाल ही में उन पर संसद में सवाल पूछने के बदले आर्थिक लाभ लेने का गंभीर आरोप लगा था, जिसको लेकर संसद की आचार समिति ने भी कार्रवाई की थी।

राजनीतिक हलकों में हड़कंप

इस ताजा टिप्पणी ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। बीजेपी नेताओं ने मोइत्रा के बयान को “घृणित और देश विरोधी मानसिकता” करार दिया है, जबकि विपक्षी दलों के कुछ नेता इसे “भाषण की स्वतंत्रता” से जोड़कर देख रहे हैं। हालांकि, कई सामाजिक संगठनों ने भी ऐसे बयान को निंदनीय और भड़काऊ करार दिया है।

कुल मिलाकर, महुआ मोइत्रा के इस कथित बयान ने एक बार फिर राजनीति का माहौल गर्म कर दिया है। अब देखना होगा कि जांच के बाद पुलिस और प्रशासनिक स्तर पर इस मामले में आगे क्या कदम उठाए जाते हैं।

लोग कह रहे हैं कि जिस तरह से कोलकाता पुलिस राजनीतिक प्रभाव से ग्रसित होकर किसी भी राज्य में अपने विरोधियों को गिरफ्तार करने पहुंच जाती है उसी तर्ज पर छत्तीसगढ़ पुलिस को भी महुआ मोइत्रा को गिरफ्तार करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘चिरैया’ कर रहा था गाड़ियों की चोरी… पुलिस ने रंगे हाथों धर दबोचा, अब हुआ… – भारत संपर्क| Viral Video: बकरे से भिड़ गया शख्स, अंत में हुआ कुछ ऐसा देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी| रायगढ़ की नन्ही बालिका आराध्या सिंह ने दी मनमोहक प्रस्तुति, समारोह के पांचवें दिन… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 24 छक्के… 250 रन बनाकर भी नहीं हुआ आउट, टीम को बनाया DPL 2025 का चैंपियन – भारत संपर्क| अल्बनीज सरकार ने की भारतीय प्रवास के खिलाफ अभियानों की निंदा, कहा- नस्लवाद बर्दाश्त… – भारत संपर्क