मारपीट के अलग अलग मामलों में एफआईआर- भारत संपर्क

0



मारपीट के अलग अलग मामलों में एफआईआर

कोरबा। अलग अलग थाना क्षेत्रों में मारपीट के तीन मामले सामने आए हैं। पहली घटना में कटघोरा क्षेत्र के ग्राम रावा में एक ग्रामीण की चार लोगों ने मिलकर पिटाई कर दी। घटना में गांव में रहने वाले सुरेश कुमार मरकाम को चोटें आई है। पीडि़त ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। सुरेश मजदूरी कर तमिलनाडू से लौटा था। इस बीच गांव में रहने वाले भीमसिंह पोर्ते, रामसिंह पोर्ते, रामेश्वर पोर्ते और रमेश पोर्ते ने पार्टी की बात कही। आपस में पार्टी करने के दौरान विवाद हो गया और चारों ने मिलकर सुरेश की पिटाई कर दी। पुलिस ने आरेापियों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया है। इसी तरह बालकोनगर क्षेत्र के न्यू शांति नगर में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। दोनों पक्ष ने मामले की शिकायत थाने में की है। पुलिस ने दोनों पक्ष के रिपोर्ट पर एक-दूसरे के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया है। विवाद की वजह आपसी विवाद है। पुलिस ने बताया कि न्यू शांति नगर बालकोनगर में रहने वाला लालू यादव उम्र 40 वर्ष ने मोहल्ले में रहने वाले दुर्गा राठौर, पुर्णिमा राठौर, श्रवण राठौर और श्रवण के भांजा पर मारपीट का आरोप लगाया है। इसी तरह मोहल्ले में रहने वाले दुर्गा देवी उम्र 54 वर्ष ने पुतुल बाई यादव और लालू यादव पर डंडे से गाली-गलौज और मारपीट का आरोप लगाई है। एक अन्य मामले में बांकीमोंगरा क्षेत्र के कटाईनार चौक पास आपसी विवाद को लेकर एक व्यक्ति को धक्का दते हुए धमकी दी। पीडि़त की रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। कटाईनार चीफ हाउस क्वाटर में रहने वाला छबीलाल केंवट सुबह फूल तोडऩे गया था। वापस लौटते समय गुब्बारा उठाने को लेकर मोंटी सिंह नाम के युवक ने गाली-गलौज किया और धमकी देते हुए धक्का-मुक्की किया।

Loading






Previous articleशहर के विकास की रफ्तार में फाटक बन रहा रोड़ा, रूक रही मालगाडिय़ां, संजय नगर, शारदा विहार, टीपी नगर फाटक पर आए दिन रूक रही रेल
Next articleकबाड़ के अवैध धंधे पर पुलिस ने कसा शिकंजा, दर्री, कुसमुंडा व बांकी मोंगरा पुलिस ने की कार्रवाई

Arvind Rathore


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टाइगर जिंदा रहेगा… सलमान की सिकंदर के एवरेज कलेक्शन पर दोस्त अक्षय कुमार ने… – भारत संपर्क| *सीएम कैंप कार्यालय बना जिलेवासियों के लिए संजीवनी बूटी,हाथीपांव से पीड़ित…- भारत संपर्क| UP में 11 IPS अफसरों का तबादला, हटाए गए गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर अजय कुमा… – भारत संपर्क| ‘साहब 16 सुअर चोरी हो गए’… थाने लेकर पहुंचा शिकायत, कहा- 2 लाख रुपए है…| Viral: बाली से कम नहीं ये जादूगर! देखिए कैसे छीन ली बॉडीबिल्डर की ताकत