बाइक चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज- भारत संपर्क
बाइक चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज
कोरबा। राताखार जोड़ा पुल के पास कार को टक्कर मारने के मामले में पुलिस ने बाइक चालक पर केस दर्ज किया है। रिपोर्ट कार चालक ने लिखाई है। इसमें बताया गया है कि लोरा मैक्स कंपनी में काम करने वाला मनोज साहू कार से बच्चों को लेकर छोड़ने के लिए कोरबा पश्चिम स्थित बिजली कंपनी की कालोनी जा रहा था। जोड़ा पुल के पास तेज रतार बाइक सामने से आकर कार से टकराई। हादसे में बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गए, इसमें एक युवती भी शामिल थी। सभी को अस्पताल पहुंचाया गया। टक्कर इतना जोरदार था कि घटना के बाद बाइक से उछलकर चालक एक अन्य कार सीजी-12एडब्ल्यू-6505 पर गिर गया। तीनों को गंभीर चोटें आई थी। पुलिस बाइक चालक पर केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। घायलों का उपचार जारी है।