आर्थिक मजबूरी का फायदा उठाकर भयादोहन करने वाले चार पर एफआईआर…- भारत संपर्क

0

आर्थिक मजबूरी का फायदा उठाकर भयादोहन करने वाले चार पर एफआईआर दर्ज

कोरबा। पुलिस ने आर्थिक मजबूरी का फायदा उठाकर भयादोहन करने वाले चार आरोपियों पर पीडि़त की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया है। आरोपियों ने एक युवक को 50 हजार रुपए उधार में देकर दो ब्लैंक चेक पर चार लाख 20 हजार रुपए लिखकर बैंक में जमा कर दिया। यह चेक बाउंस हो गया। जबकि पीडि़त पहले ही उधार चुकता कर चुका था। पुलिस ने बताया कि मुड़ापार में रहने वाले प्रवीण कुमार विश्वकर्मा टीवी रिपेयरिंग का काम करता है। उसे रुपए जरूरत पडऩे पर राकेश के माध्यम से सुधीर अग्रवाल के पास से 13 अगस्त 2008 को दो अलग-अलग किश्त में 50 हजार रुपए उधार लिया था। इसमें 30 हजार रुपए यूपीआई और 20 हजार रुपए नकद शामिल है। 10 प्रतिशत मासिक ब्याज की दर से ब्याज की मांग किया था। साथ ही इसके एवज में प्रवीण से सुधीर ने हस्ताक्षर वाली दो ब्लैंक चेक लिया था। कुछ समय बाद प्रवीण ने सुधीर को मूलधन और ब्याज सहित कुल 66 हजार रुपए चुकता कर दिया था। इसके बाद दोनों ने हस्ताक्षर वाली ब्लैंक चेक वापस नहीं किया और इस चेक का आरोपियों ने अपने दोस्त विशी अग्रवाल और विशाल सोनी के माध्यम से भयादोहन किया। एक चेक पर विशी अग्रवाल ने एक लाख 50 हजार रुपए और दूसरे चेक पर विशाल सोनी ने दो लाख 70 हजार रुपए बैंक में जमा कर दिया। दोनों चेक बाउंस हो गए। जबकि पीडि़त का कहना है कि वह विशी अग्रवाल और विशाल सोनी को नहीं जानता। पीडि़त ने इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*Big breaking jashpur:- सरपंच की बेटी का घर से कुछ ही दुरी पर इस हाल में…- भारत संपर्क| रेप के आरोपी से सीखी बॉलिंग, अब IPL 2025 में कहर बरपा रहा दिल्ली कैपिटल्स क… – भारत संपर्क| भारत की वजह से ChatGPT को हुआ फायदा, Ghibli ने बनाया रिकॉर्ड – भारत संपर्क| बिलासपुर भाजपा कार्यालय में मनाया गया पार्टी स्थापना दिवस- भारत संपर्क| TV9 एजुकेशन एक्सपो 2025: डटकर करें परीक्षा का सामना, CET को लेकर छात्रों को मिले…