पत्रकार के साथ मारपीट मामले में आरोपी पर FIR दर्ज — भारत संपर्क




बिलासपुर – शहर के एक प्रसिद्ध भोजनालय शुद्ध शाकाहारी के संचालक द्वारा पत्रकार रवि तिवारी के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। यह घटना 12 जुलाई की रात की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, पत्रकार रवि तिवारी ने दुकान संचालक को शिकायत दी थी कि उन्हें दी गई वेज बिरयानी खराब थी। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया और संचालक ने उनके साथ हाथापाई की। इतना ही नहीं, रवि तिवारी द्वारा घटना का वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड किए जाने पर, संचालक ने वीडियो डिलीट करवाने के साथ-साथ जान से मारने की धमकी भी दी।

रवि तिवारी सद्भाव पत्रकार संघ से भी जुड़े हुए हैं। घटना के विरोध में आज संघ के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने संबंधित थाने में पहुंचकर आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज करवाई और सख्त कार्यवाही की मांग की। पत्रकार संघ ने प्रशासन से मांग की है कि पत्रकारों के साथ हो रहे ऐसे दुर्व्यवहार पर सख्ती से रोक लगाई जाए।
Post Views: 2