पार्षद अजय मिश्रा और पूर्व पार्षद सीताराम के बीच विवाद, थाने में एफआईआर दर्ज – भारत संपर्क न्यूज़ …

रायगढ़। वार्ड नंबर 21 के बीजेपी पार्षद अजय शंकर मिश्रा और वहां के राशन दुकान संचालक बीजेपी नेता सीताराम विश्वकर्मा के बीच विवाद और गालीगलौज की घटना हुई है, जिसमें बीजेपी पार्षद ने पीडीएस दुकानदार के खिलाफ चक्रधर नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराया है।
यह मामला शनिवार का बताया जा रहा है। 26 जुलाई शनिवार को वार्ड नंबर 21 के पार्षद अजय शंकर मिश्रा ने पीडीएस दुकानदार सीताराम विश्वकर्मा को फोन कर राशन दुकान को समय पर खोलने को बोला।
इसके बाद सीताराम विश्वकर्मा ने पार्षद को ही गंदी गंदगी गाली गलौच करना शुरु कर दिया पार्षद का मोबाईल का स्पीकर चालू था, पार्षद के साथ आसपास में खड़े लोग भी उसे सुन रहे थे, इसके बाद अजय शंकर मिश्रा को काफी बुरा लगा। इसके बाद अजय ने इसकी शिकायत चक्रधर नगर थाने में की। मामले में पुलिस ने पार्षद के आवेदन पर सीताराम विश्वकर्मा के खिलाफ धारा 296 बीएनएस का घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
सीताराम भी रह चुकें पार्षद
सीताराम विश्वकर्मा भी वार्ड नंबर 21 बेलादुला से लगातार दो से तीन बार के पार्षद रह चुके है, इस क्षेत्र के दिग्गज बीजेपी नेताओं में इनकी गिनती होती है। वर्तमान में इसी इलाके में भी पीडीएस दुकान चलाते आ रहे है, कुछ समय तक सीताराम की पत्नी भी इसी क्षेत्र से पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ी थी, कांग्रेस उम्मीदवार ने पिछले कार्यकाल में जीत हासिल की थी।