दुर्ग में छॉलीवुड अभिनेता मनोज राजपूत के खिलाफ FIR, पासपोर्ट…- भारत संपर्क


दुर्ग। छत्तीसगढ़ के चर्चित अभिनेता, बिल्डर और जमीन कारोबारी मनोज राजपूत एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। दुर्ग के सुपेला थाना क्षेत्र में उनके खिलाफ पासपोर्ट अधिनियम 1967 की धारा 12 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के मुताबिक, मनोज राजपूत ने अपने वास्तविक पते मोहन नगर थाना क्षेत्र को छुपाकर सुपेला थाना क्षेत्र का पता बताया और फर्जी तरीके से पासपोर्ट बनवा लिया। जब यह जानकारी पासपोर्ट कार्यालय तक पहुँची, तो जाँच में सच सामने आया और उनका पासपोर्ट निरस्त कर दिया गया।
जांच में यह भी सामने आया है कि मनोज राजपूत के खिलाफ 12 आपराधिक मामले पहले से ही दर्ज हैं, जिनमें धोखाधड़ी और मारपीट से लेकर बलात्कार का एक गंभीर मामला भी शामिल है। उनकी आपराधिक प्रवृत्ति को देखते हुए उन्हें मोहन नगर थाना क्षेत्र की गुंडा-बदमाश सूची में भी शामिल किया गया है।
मनोज राजपूत छत्तीसगढ़ी फिल्मों में अभिनेता और निर्माता के तौर पर सक्रिय रहे हैं, साथ ही बिल्डर के रूप में भी उनका बड़ा नेटवर्क है। हालांकि, पिछले कुछ वर्षों से उनकी छवि लगातार विवादों में घिरी हुई है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पासपोर्ट धोखाधड़ी मामले में कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है और जरूरत पड़ने पर उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है।
पुलिस का बयान:
“मनोज राजपूत ने जानबूझकर गलत जानकारी देकर पासपोर्ट हासिल किया। जांच के बाद सुपेला थाना में मामला दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ पहले से कई संगीन अपराध दर्ज हैं।”
अब देखना होगा कि इस नए मामले में मनोज राजपूत को अदालत से राहत मिलती है या कानूनी शिकंजा और कसता है।
Post Views: 1