महिला से मारपीट, एफआईआर दर्ज- भारत संपर्क

0

महिला से मारपीट, एफआईआर दर्ज

कोरबा। कोतवाली थाना क्षेत्र के तुलसी नगर उधारा में दिए रकम वापस मांगने पर तीन लोगों ने मिलकर महिला से मारपीट कर दी। घटना में तुलसी नगर निवासी रानू गुप्ता को चोटें आई है। पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि रानू से पड़ोस में रहने वाले रंजनी महंत की मां की तबीयत खराब होने पर 72 हजार रुपए और माया विश्वकर्मा ने पुत्री की तबीयत खराब होने पर 15 हजार रुपए लिए थे। साल भर बाद भी रकम वापस नहीं करने पर पीड़िता ने उधार में लिए रुपए वापस लौटने की बात कही। रजनी व उसका भाई राजेश और बबली ने मिलकर मारपीट कर दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हमास नेताओं पर किया गया इजराइली हमला नाकाम, लेकिन गाजा शांति प्रयासों को लगा झटका – भारत संपर्क| Viral Video: अक्षय कुमार के गाने पर बच्चे ने किया जबरदस्त डांस, बारिश में दिखाए…| राजनीतिक द्वेष के तहत बिना जांच किए कराया गया एफआईआर: बद्री…- भारत संपर्क| जनचौपाल लगाकर ग्रामों में पीएम आवास के हितग्राहियों से किया…- भारत संपर्क| सूरजपुर जिले से 12 हाथियों की हुई एंट्री, 26 हाथी सफोदा बीट…- भारत संपर्क