महिला से मारपीट, एफआईआर दर्ज- भारत संपर्क
महिला से मारपीट, एफआईआर दर्ज
कोरबा। कोतवाली थाना क्षेत्र के तुलसी नगर उधारा में दिए रकम वापस मांगने पर तीन लोगों ने मिलकर महिला से मारपीट कर दी। घटना में तुलसी नगर निवासी रानू गुप्ता को चोटें आई है। पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि रानू से पड़ोस में रहने वाले रंजनी महंत की मां की तबीयत खराब होने पर 72 हजार रुपए और माया विश्वकर्मा ने पुत्री की तबीयत खराब होने पर 15 हजार रुपए लिए थे। साल भर बाद भी रकम वापस नहीं करने पर पीड़िता ने उधार में लिए रुपए वापस लौटने की बात कही। रजनी व उसका भाई राजेश और बबली ने मिलकर मारपीट कर दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।