सुरक्षा कर्मी की डंडे से पिटाई, एफआईआर दर्ज- भारत संपर्क
सुरक्षा कर्मी की डंडे से पिटाई, एफआईआर दर्ज
कोरबा। ट्रेलर चालक ने सुरक्षा कर्मी की डंडे से पिटाई कर दी। मामले में पुलिस ने मारपीट का केस दर्ज किया है। मंगल भवन सेक्टर-2 बालको निवासी संतोष जायसवाल जी-4 एस कंपनी में सुरक्षाकर्मी है। बालको थाना में सुरक्षा कर्मी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 10 सितंबर रात लगभग 9.30 बजे परसाभांठा बजरंग चौक के आगे राखड़ डैम न्यू पार्किंग के पास ड्यूटी के दौरान ट्रेलर क्रमांक सीजी 12 बीएम 5060 के चालक को बीच सड़क पर वाहन नहीं खड़ा करने समझाया, लेकिन वह नहीं माना और विवाद करते हुए डंडे से मारपीट की। पुलिस ने मामले में चालक के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया है।