एफआईआर दर्ज करना विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश, कांग्रेस…- भारत संपर्क

एफआईआर दर्ज करना विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश, कांग्रेस नेता हरीश परसाई, मनोज चौहान, टीकाराम मनहर ने दिया बयान
कोरबा। बाँकी मोंगरा क्षेत्र में विपक्षी पार्षदों पर हुए एफआईआर के विरोध में कांग्रेस के प्रदेश संयुक्तमहासचिव हरीश परसाई, ज़िलाध्यक्ष मनोज चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष टीकाराम मनहर ने संयुक्त रूप से कहा कि बाँकी मोंगरा नगर पालिका परिषद द्वारा क्षेत्र के विकास कार्यों में लापरवाही व मनमानी रवैये के ख़िलाफ़ विपक्ष के समस्त पार्षदों द्वारा नेता प्रतिपक्ष मधुसूदन दास के नेतृत्व में जनहित की माँग को लेकर सीएमओ से मिलने गये। इसके पूर्व भी पत्र के माध्यम से जनहित के कार्यों के निराकरण के लिये पत्र के माध्यम से सूचित किया गया था। जिस पर सीएमओ ने संतुष्टि पूर्ण उत्तर नहीं दिया। जनहित की माँग को रखना सीएमओ को रास नहीं आया। उल्टे उन्होंने पुलिस को आगे करते हुए पार्षद मधुसूदन दास,तेजप्रताप सिंह,संदीप दहरिया,शब्बीर ख़ान,सुनीता मीरी पर अपराध दर्ज करने की कार्यवाही की। जो कि सरासर ग़लत है। जिसकी हम निंदा करते है। सभी पार्षद अपने क्षेत्र कि विकास के लिए संकल्पित है। इस तरह की कार्यवाही का ज़िला कांग्रेस कमेटी ,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी विरोध करते हुए उच्चाधिकारियों से जाँच की माँग करती है।