7वीं बार लगी आग… यहां राजा रानी देखते थे फिल्म, बिना सूट के बालकनी टिकट न… – भारत संपर्क

0
7वीं बार लगी आग… यहां राजा रानी देखते थे फिल्म, बिना सूट के बालकनी टिकट न… – भारत संपर्क

इंदौर के तुकोगंज में रीगल टॉकीज (सिनेमा हॉल) है
मध्य प्रदेश के इंदौर के तुकोगंज में रीगल टॉकीज (सिनेमा हॉल) है. यहां एक बार फिर आग लगने की घटना सामने आई है. रीगल टॉकीज में सातवीं बार आग लगी है. इस सिनेमा हॉल में आग क्यों और कैसे लग जाती है, यह सालों से रहस्य बना हुआ है. हालांकि, स्थानीय लोग आग लगने के अलग-अलग कारण बताते हैं, लेकिन कभी इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं हो सकी. इस सिनेमा हॉल का इतिहास लगभग 90 साल पुराना है.
रीगल टॉकीज इंदौर का पहला सिनेमा हॉल है. टॉकीज के निर्माण के लिए होलकर रियासत के राजा तुकोजीराव होलकर ने मन्नालाल ठाकुरिया को जमीन लीज पर दी थी. 7 अप्रैल 1934 को रिजल्ट टॉकीज बना. यह टॉकीज पहले ड्रामा हाल था, जिसे 1936 में टॉकीज में कन्वर्ट किया गया. यह टॉकीज राज परिवारों के मनोरंजन के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए बना था. 1945 में यहां पहली बार बोलती फिल्मों की स्क्रीनिंग हुई.
रीगल टॉकीज के कौन थे संस्थापक?
1971 में इस सिनेमा हॉल को फिर मोडिफाई किया गया. 1972 में इस टॉकीज में ऑडियंस पार्टिसिपेट साउंड सिस्टम लगाया गया था, तब इस तकनीक से लैस प्रदेश का पहला ऐसा सिनेमा हॉल था. रीगल टॉकीज के संस्थापक और संचालक सेठ मन्नालाल ठाकुरिया थे. बाद में मन्नालाल ने इस सिनेमा हॉल की जिम्मेदारी अपने पुत्र हस्तीमल ठाकुर को सौंप दी थी.
सिल्वर जुबली थिएटर क्यों कहा जाता?
सिल्वर जुबली थिएटर भी रीगल टॉकीज को कहा जाता है. क्योंकि यहां पर 27 सप्ताह तक अनारकली फिल्म प्रदर्शित की गई. वहीं इस सिनेमाघर में राशि प्रोडक्शन की गीत गाता चल जो 45 सप्ताह तक चली थी. इस सिनेमा हॉल की बालकनी में फिल्म देखने के लिए एक ड्रेस कोड निर्धारित था. यहां राजा की रानियों के लिए अलग सीट निर्धारित थी. बिना सूट के बालकनी में प्रवेश नहीं दिया जाता था.
अब बंद है ये सिनेमा हॉल
बाद में इंदौर नगर निगम ने इसे अधिकृत कर लिया. काफी सालों तक इंदौर नगर निगम की लीज पर ही रीगल टॉकीज चला, लेकिन तकरीबन 2 साल पहले मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत इसे इंदौर नगर निगम ने दूसरी कंपनी के अधीन कर दिया. इसके बाद से रीगल टॉकीज आज तक बंद पड़ा हुआ है. होलकर राजवंश के राजा अपनी रानियों के साथ इसी सिनेमा हॉल में मूवी देखने के लिए आते थे. स्थानीय लोग बताते हैं कि बंद होने के कारण इस सिनेमा हॉल में असामाजिक तत्व आए दिन शराबखोरी और अनैतिक गतिविधियों को अंजाम देते हैं. यहीं लोग एक के बाद एक आगजनी की घटना को अंजाम देते हैं. लेकिन इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं हो सकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral: खूंखार शेर के पास यू्ं जाकर बनाने लगा वीडियो, दहाड़ मारी तो आया होश! लोग बोले-…| ये हैं भारत की 5 प्रसिद्ध बर्ड सेंचुरी, आप भी करें एक्सप्लोर| धीरेंद्र शास्त्री को बताया ‘महिला तस्कर’, लखनऊ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पर F… – भारत संपर्क| Arbaaz Khan Birthday: तलाक-अफेयर और फिर शादी…FLOP रहा अरबाज खान का करियर! फिर… – भारत संपर्क| कोरी डेम कोटा में हुड़दंग करने और नशे में वाहन चलाने वालों…- भारत संपर्क