रानी धनराज कुंवर अस्पताल में लगी आग, मरीज और परिजनों में मची…- भारत संपर्क

0

रानी धनराज कुंवर अस्पताल में लगी आग, मरीज और परिजनों में मची रही अफरा तफरी

कोरबा। गुरुवार तडक़े कोरबा पीएचसी में आग लग गई। आग मरीजों के वार्ड तक पहुंचती इससे पहले ही आग पर काबू पाने के साथ ही मरीजों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है। आग से कितना नुकसान हुआ है इसका आंकलन किया जा रहा है। रानी धनराज कुंवर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार सुबह आग लग गई। अस्पताल की तीसरी मंजिल के स्टोर रूम में स्थित ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में शॉर्ट सर्किट से आग लगी।घटना के समय अस्पताल में 10 से 12 मरीज भर्ती थे। आग लगने के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। कई मरीज नवजात शिशुओं को लेकर बाहर भागे। स्टाफ नर्स ने सभी मरीजों और उनके परिजनों को सुरक्षित बाहर निकाला।सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दमकल की गाडिय़ों की मदद से आग पर काबू पाया गया। मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी एस.एन. केसरी ने बताया कि घटना में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। समय रहते सभी मरीजों को बाहर निकाल लिया गया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।एक मरीज के परिजन सुनीता कंवर ने बताया कि उनकी बेटी का प्रसव हुआ था। अस्पताल से धुआं निकलता देख राहगीरों ने सूचना दी। इसके बाद सभी मरीजों को बाहर निकाला गया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री को माँ ने दिया अपना आशीर्वाद—स्नेह से छुआ गाल, हृदय से कहा धन्यवाद – भारत संपर्क न्यूज़ …| कंधे पर फूल, चेहरे पर खुशी… कान्स के रेड कार्पेट पर नैंसी त्यागी ने दोबारा… – भारत संपर्क| मथुरा में 90 बांग्लादेशी पकड़े गए, दो ईंट भट्ठों पर कर रहे थे मजदूरी; 28 बच… – भारत संपर्क| जनेऊ लेकर सत्यानाश की शपथ… पटना में बृजबिहारी को श्रीप्रकाश से मरवाया,…| ना गाय का, ना भैंस का… तो फिर कौन सा दूध पीते हैं विराट कोहली? – भारत संपर्क