कटिहार में भीषण सड़क हादसा, ट्रकों की टक्कर के बाद गाड़ी में लगी आग,…


हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई.
बिहार के कटिहार जिले के पोठिया थाना क्षेत्र के डूमर एनएच 31 खोटा चौक मोड़ के समीप बड़ा हादसा हुआ है, जहां देर रात ट्रक और हाइवा ट्रक की भीषण टक्कर में गाड़ी में आग लग गई. हादसे में हाइवा ट्रक चालक की आग में जिंदा जलकर मौत हो गई. हादसे के बाद हाइवे पर जाम लग गया. जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई.
घटना के बारे में स्थानीय राहुल भारती ने बताया है कि घटना देर रात की है, जब पूर्णिया से भागलपुर की तरफ से जा रही हाइवा ट्रक की एक ट्रक से भिड़ंत हो गई. भिड़ंत इतनी जोड़दार थी की हाइवा का अगला भाग चपटा हो गया, जिसमें ड्राइवर का पैर फंस गया. वहीं, हाइवा के इंजन से निकली चिंगारी की वजह से वाहन में आग लग गई.
मदद के लिए चिल्लाता रहा ड्राइवर
आग लगने के बाद ड्राइवर मदद के लिए चिल्लाया, जिसके बाद रास्ते से गुजर रहे अन्य ट्रक ड्राइवरो ने दरवाजा तोड़कर उसे निकालने का प्रयास किया. लेकिन, तब तक आग ट्रक में फैलने लगी. पास के ही रिलायंस पैट्रोल पंप के कर्मियों ने फायर एक्सटिंग्विशर से आग पर काबू पाने का प्रयास किया. मगर आग इतनी भयावह थी कि उसपर काबू पाना मुश्किल हो गया, जिसके बाद ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत हो गई.
2 घंटे में पाया आग पर काबू
मृतक हाइवा ट्रक चालक की पहचान खगड़िया के सिमरी थाना अंतर्गत बेला गांव निवासी प्रमोद सहनी (40) के रूप में हुई है. घटना की सूचना पाकर पोठिया अपर थाना अध्यक्ष उमाशंकर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगो की मदद से करीब 2 घंटे के बाद आग पर काबू पाया जा सका. पोठिया अपर थाना अध्यक्ष रमाशंकर पुलिस ने बताया है कि हाइवा ट्रक पूर्णिया से भागलपुर जा रही थी. हाइवा ट्रक मालिक और मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है और दूसरे ट्रक को जप्त कर थाने लाया गया है. मामले की जांच की जा रही है.