आग हाईवे पर लगी, ट्रैफिक सड़क पर जाम हुआ, लेकिन असर क्रिकेट के मैदान पर दिख… – भारत संपर्क

0
आग हाईवे पर लगी, ट्रैफिक सड़क पर जाम हुआ, लेकिन असर क्रिकेट के मैदान पर दिख… – भारत संपर्क

ढाका प्रीमियर लीग के 2 मैच टले ( Photo: AFP)
भले ही ये बात थोड़ी अजीब लगे. लेकिन ऐसा हुआ है. बांग्लादेश में मैच टला है क्योंकि हाईवे पर आग लग गई है और सड़क पर घंटों तक ट्रैफिक जाम रहा है. आग और ट्रैफिक जाम का सीधा असर क्रिकेट के मैदान पर होने वाले मुकाबले में देखने मिला है, जो कि 24 घंटे के लिए टाल दिया गया है. जी नहीं, टलने वाला ये मुकाबला बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच चल रहा चट्टोग्राम टेस्ट नहीं बल्कि ढाका प्रीमियर लीग के 2 मुकाबले हैं. अब सवाल है कि हाईवे पर लगी आग और सड़क पर ट्रैफिक जाम के चलते मैदान पर होने वाले क्रिकेट मुकाबले क्यों टल गए?
दरअसल, सड़क पर जो घंटों तक ट्रैफिक जाम लगा रहा उसके पीछे की असली वजह हाईवे पर हुआ फायर एक्सीडेंट ही रहा. फायर एक्सीडेंट की घटना ढाका और एरिका को जोड़ने वाली हाईवे की है. टूर्नामेंट के अधिकारियों ने बताया कि हाईवे पर हुई घटना के चलते ही सड़क पर घंटों जाम लगा रहा, जिसमें सभी 4 टीमों के खिलाड़ी फंसे रहे. खिलाड़ियों के जाम में फंसने के चलते ही मैच को टाल दिया गया है.
आग और ट्रैफिक के चलते 24 घंटे के लिए टले 2 मैच
आग और ट्रैफिक जाम के चलते ढाका प्रीमियर लीग के टलने वाले दोनों मुकाबले तय शेड्यूल के मुताबिक 2 अप्रैल यानी मंगलवार को खेले जाने थे. लेकिन, अब ये 24 घंटे बाद 3 अप्रैल यानी बुधवार को खेले जाएंगे. वहीं आयोजकों ने बुधवार को खेले जाने वाले मुकाबले को गुरुवार के लिए टाल दिया है.
ये भी पढ़ें

हाईवे पर आग और ट्रैफिक जाम की वजह क्या है?
अब सवाल है हाईवे पर आग कैसे लगी, जिसके चलते पहले ट्रैफिक जाम लगा और फिर खिलाड़ियों के उसमें फंसने से मैच भी टल गया. खबरों के मुताबिक मंगलवार की सुबह साढ़े 5 बजे एक तेल टंकी वाले ट्रक में आग लगने से ये पूरी घटना घटी. तेल से भरे ट्रक में आग पकड़ने से वहां खड़े 4 और ट्रक और प्राइवेट कार भी उसकी चपेट में आ गए. नतीजा ये हुआ कि अफरा-तफरी मच गई. इस घटना के चलते ही सड़क पर जाम लगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री से सौजन्य मुलाकात के बाद बीएड प्रशिक्षित बर्खास्त सहायक शिक्षकों ने आंदोलन समाप्ति… – भारत संपर्क न्यूज़ …| आखिरकार कांग्रेस की मुहिम ने लाया रंग , फर्जी…- भारत संपर्क| फोन में तुरंत बंद करें ये सेटिंग, वरना पर्सनल बातें भी सुन लेगा फोन – भारत संपर्क| *breaking news:- धोखाधड़ी के आठ साल से फ़रार आरोपी बैंक मैनेजर को ढूंढ लाई…- भारत संपर्क| TV9 Exclusive: वैभव सूर्यवंशी ने पहली ही गेंद पर क्यों जड़ा छक्का? बचपन के … – भारत संपर्क