अमेरिका में फिर गोलीबारी, डेनवर में दो लोगों की मौत, चार घायल, जांच में जुटी पुलिस |… – भारत संपर्क

0
अमेरिका में फिर गोलीबारी, डेनवर में दो लोगों की मौत, चार घायल, जांच में जुटी पुलिस |… – भारत संपर्क
अमेरिका में फिर गोलीबारी, डेनवर में दो लोगों की मौत, चार घायल, जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस. (सांकेतिक)

अमेरिका में डेनवर के एक रिहायशी इलाके में रविवार सुबह हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस विभाग के प्रवक्ता सीन टॉवेल ने कहा कि इस हमले में एक शख्स और एक लड़के की मौत हो गई. टॉवेल ने कहा कि हमें विश्वास नहीं है कि इस समय यह रैंडम है. उन्होंने कहा कि फिलहाल इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और हम संदिग्ध की जानकारी जुटाने के लिए काम कर रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक गोलीबारी ग्रीन वैली रेंच इलाके में हुई है. बता दें कि प्रारंभिक विवरण पुलिस द्वारा लगभग 2:30 बजे एक सोशल मीडिया पोस्ट में जारी किया गया और लगभग छह घंटे बाद पीड़ितों की मृत्यु की सूचना दी गई. टोले ने कहा कि उनके नाम और मौत के कारण बाद में डेनवर मेडिकल परीक्षक द्वारा जारी किए जाएंगे. केसीएनसी-टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ितों में से चार एम्बुलेंस से अस्पताल गए और अन्य दो अपने दम पर अस्पताल गए.

ये भी पढ़ें

खबर अपडेट की जा रही है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री से सौजन्य मुलाकात के बाद बीएड प्रशिक्षित बर्खास्त सहायक शिक्षकों ने आंदोलन समाप्ति… – भारत संपर्क न्यूज़ …| आखिरकार कांग्रेस की मुहिम ने लाया रंग , फर्जी…- भारत संपर्क| *breaking news:- धोखाधड़ी के आठ साल से फ़रार आरोपी बैंक मैनेजर को ढूंढ लाई…- भारत संपर्क| TV9 Exclusive: वैभव सूर्यवंशी ने पहली ही गेंद पर क्यों जड़ा छक्का? बचपन के … – भारत संपर्क| कार के बोनट पर बैठ महिला ने बनाई Reel, वायरल होते ही एक्शन… RTO ने काटा 2… – भारत संपर्क