मोतिहारी: पंचायत सरकार भवन को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी, स्कॉर्पियो को…

0
मोतिहारी: पंचायत सरकार भवन को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी, स्कॉर्पियो को…
मोतिहारी: पंचायत सरकार भवन को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी, स्कॉर्पियो को लगाई आग; कई घायल

पंचायत भवन को लेकर 2 पक्षों में गोलीबारी

वेब सीरीज पंचायत का तीसरा सीजन जिसने भी देखा है उसको एक बात को पता लग गया है की गांव की पॉलिटिक्स एक अलग ही स्तर की होती है. यहां के बवाल का भी अलग ही स्तर होता है. कई बार बहुत छोटी-छोटी बातों को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो जाती है. किसी पंचायत के लिए पंचायत भवन की काफी अहमियत है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार ने सभी पंचायत के लिए पंचायत सरकार भवन बनाने की घोषणा की है, लेकिन आज मोतिहारी में इसी पंचायत भवने के निर्माण को लेकर दो पक्षों में जमकर उपद्रव देखने को मिला.

बिहार के मोतिहारी में एक पंचायत भवन के लिए काफी उपद्रव हो गया. पंचायत सरकार भवन निर्माण को लेकर पूर्व मुखिया और वर्तमान मुखिया के समर्थकों की जबरदस्त भिड़ंत हो गयी जिसमें लगभग आधा दर्जन दोनों तरफ के लोग घायल हुए हो गए. घायलों का इलाज सदर अस्पताल और प्राइवेट अस्पताल में किया जा रहा है. यहां की एक खाली पड़ी जमीन पर एक पंचायत भवन बनना था लेकिन वह नहीं बन पाया जिस कारण से दोनों पक्षों में बवाल हो गया.

जमीन को लेकर हुआ विवाद

पूरा मामला मोतिहारी के तुरकौलिया थाने के अंतर्गत शंकर सरैया के तंसरिया गांव का है, जहां गांव में पोखर के पास गैर मजरूआ जमीन पर सरकारी पंचायत भवन बनना था. ये जमीन पहले से खाली पड़ी थी. इसको लेकर तुरकौलिया के अंचलाधिकारी ने बाकायदा कानूनन भूमि की जांच कर उसपर अपनी स्वीकृति दी थी. इसके बाद उस जगह पर पंचायत सरकार भवन का निर्माण काम होना था लेकिन वहां के पहले मुखिया ने यह कहा कि यह स्थल श्मशान घाट की जमीन है जिसके लिए इस जगह को छोड़कर आप कहीं भी पंचायत सरकार भवन बना लें.

समर्थकों में हुई मारपीट, गोली चलाने का आरोप

लेकिन सरकारी आदेश को दिखाते हुए वर्तमान मुखिया ने अपने समर्थकों के साथ यह कहा की पंचायत सरकार भवन इसी जगह पर बनेगा क्योंकि स्वीकृति में ये बात कहीं पर नहीं लिखी है कि यह जमीन श्मशान घाट की जमीन है. बस फिर क्या था इसी बात पर दोनों पक्षों के बीच कहां सुनी होते-होते बात गोलीबारी तक पहुंच गई और दोनों पक्षों की तरफ से किसी एक पक्ष ने फायरिंग कर दी.

मौके पर पहुंचे आलाधिकारी

उपद्रव में एक गोली किसी व्यक्ति को लगी और दूसरी तरफ वहां पर खड़े एक स्कॉर्पियो गाड़ी में भी उपद्रवियों ने आग लगा दी. इसके बाद माहौल और गर्म हो गया. सूचना पाते ही गांव में तुरकौलिया के अंचलाधिकारी सहित एसडीपीओ सदर और एसडीएम पहुंचे और पहुंचने के साथ ही ग्रामीणों के साथ बैठकर बातचीत कर मसले का हल निकालने की कोशिश की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Raigarh News: पीएम जनमन योजना से दो बिरहोर परिवारों का पक्का घर…- भारत संपर्क| गौ कृपा महोत्सव के मद्दे नजर बिलासपुर गौ सेवा धाम द्वारा…- भारत संपर्क| ENG vs USA: शान से सेमीफाइनल में इंग्लैंड, क्रिस जॉर्डन जॉस बटलर के दम पर अ… – भारत संपर्क| डॉ. मुखर्जी ने देश का ध्यान जम्मू कश्मीर की ओर दिलाया था… CM मोहन यादव ने… – भारत संपर्क| Raigarh News: टिहली पहाड जंगल में मिले अज्ञात महिला शव मामले में…- भारत संपर्क