गोलीबारी से फिर दहला अमेरिका, न्यूयॉर्क में फायरिंग से 3 की मौत और 8 घायल – भारत संपर्क

अमेरिका में एक बार फिर गोलीबारी की घटना सामने आई है. रविवार सुबह न्यूयॉर्क शहर के ब्रुकलिन इलाके में एक रेस्टोरेंट में हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई और आठ लोग घायल हुए हैं. न्यूयॉर्क सिटी पुलिस के मुताबिक गोलीबारी क्राउन हाइट्स इलाके में स्थित ‘टेस्ट ऑफ द सिटी लाउंज’ में सुबह करीब 3:30 बजे हुई है.
न्यूयॉर्क पुलिस कमिश्नर जेसिका टिश ने एक प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि तीनों मृतक पुरुष थे. उनमें से दो की उम्र 27 और 35 साल है, जबकि तीसरे की उम्र का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है.
Watch as @nypdpc and NYPD executives provide an update on an ongoing investigation in Brooklyn.
— NYPD NEWS (@NYPDnews) August 17, 2025
संदिग्धों की नहीं हुई पहचान
जेसिका टिश ने कहा कि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और गोलीबारी में शामिल संदिग्धों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. टिश के मुताबिक घटनास्थल से कम से कम 36 कारतूस के खोल बरामद किए गए हैं, जिसका मतलब है कि 36 राउंड फायर किए गए हैं. टिश ने ब्रीफिंग में कहा, “आज सुबह जो हुआ वह बहुत भयानक है और हम यह पता लगाने के लिए जांच करेंगे कि आखिर इसके पीछे कौन है.”
🚨 MASS SHOOTING: Crown Heights, Brooklyn
Gunfire erupted around 3:30 AM at Taste of the City Lounge on Franklin Ave.
•3 dead (all men)
•8 wounded
•NYPD confirms multiple suspects still at large
•903 Franklin Ave locked down under Level 1 MobilizationScene is swarming with pic.twitter.com/A9iuXAWSvK
— Sarcasm Scoop (@sarcasm_scoop) August 17, 2025
अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं
अमेरिका में पिछले सालों से मास शूटिंग की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. 2024 में हुए चुनावों के दौरान कई डेमोक्रेट्स पक्ष के लोगों ने गन कल्चर पर प्रतिबंध लगाने का मुद्दा उठाया था और यह एक चुनावी मुद्दा बन गया था. लेकिन रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता में आने से बाद इस मांग को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था.