बिहार: पटना में हज भवन के सामने फायरिंग, 4 बदमाशों ने कार सवारों को मारी…

0
बिहार: पटना में हज भवन के सामने फायरिंग, 4 बदमाशों ने कार सवारों को मारी…
बिहार: पटना में हज भवन के सामने फायरिंग, 4 बदमाशों ने कार सवारों को मारी गोली; 2 की हालत गंभीर

सांकेतिक तस्वीर

बिहार की राजधानी पटना में बुधवार शाम सनसनीखेज वारदात सामने आई है. पटना के हज भवन के सामने 4 अज्ञात अपराधियों ने स्विफ्ट डिजायर में सवार दो लोगों को गोली मार दी. दोनों बुरी तरह से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए आईजीआईएमएस ले जाया गया. गोलीबारी की घटना की सूचना मिलते ही सचिवालय थाने की पुलिस सहित सेंट्रल एसपी भी मौके पहुंच गए.

पुलिस ने राजधानी पटना में हुई सरेआम गोलीबारी की घटना पर छानबीन शुरू कर दी है. इस मामले पर सचिवालय के डीएसपी सुशील कुमार ने बताया कि गोली चलाने वाले हमलावर दो बाइक से आए हुए थे. दो बाइक पर सवार 4 लोग सवार थे. इन्हीं लोगों ने हज भवन के पास से गुजर रही कार सवारों पर फायरिंग कर दी. कार में सवार दोनों व्यक्ति घायल हो गए. उनका इलाज किया जा रहा है.

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

पुलिस ने बताया कि स्विफ्ट डिजायर कार का रजिस्ट्रेशन नंबर BR01DT/8342 है. मिली जानकारी के अनुसार, जगमाल बिगहा के रहने वाले राजू कुमार और मधेपुरा के रहने वाले पप्पू कुमार को गोली मारी गई है. दोनों गंभीर रुप से घायल हुए हैं. हज भवन के पास हुई फायरिंग के बाद पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

ये भी पढ़ें

अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस

सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही पुलिस गोली चलाने वाले अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए टीम तैनात की है. पुलिस का कहना है कि वह जल्द ही गोली चलाने वाले अपराधियों को अपनी गिरफ्त में ले लेंगे.

रामनवमी के चलते पटना में चप्पे-चप्पे पर तैनात थी पुलिस

रामनवमी के चलते बुधवार को पटना शहर में हाई अलर्ट घोषित किया गया था. शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात थी. रामनवमी की शोभा यात्रा भी निकाली जा रही थी. ऐसे में राजधानी में सरेआम गोलीबारी की घटना सामने आने के बाद पुलिस की व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के बैनर तले बगीचा में निकला भव्य…- भारत संपर्क| केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बस्तर पंडुम… – भारत संपर्क न्यूज़ …| MMMUT छात्राओं का कमाल, अमेजन देगा इतना स्टाइपेंड कि कई नौकरियां छूट जाएंगी पीछे| जयरामनगर में संगठनात्मक बैठक स्थापना दिवस को लेकर हुई चर्चा- भारत संपर्क| चेन्नई की बैटिंग के बीच सो गया CSK का खिलाड़ी, वायरल फोटो के बाद हुई जमकर ट… – भारत संपर्क